/newsnation/media/media_files/2025/06/27/ms-dhoni-helicopter-shot-2025-06-27-12-50-31.jpg)
3 साल की उम्र में तो धोनी भी नहीं मार पाते ऐसा शानदार हेलीकॉप्टर शॉट, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम Photograph: (X)
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सारे दिग्गज क्रिकेटर हुए हैं. जिसमें से एक महेंद्र सिंह धोनी भी हैं. झारखंड के इस क्रिकेटर ने बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग व कप्तानी तीनों में अपना लोहा मनवाया. धोनी ने अपनी कैप्टेंसी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताए.
43 वर्षीय दिग्गज ने विश्व क्रिकेट को हेलीकॉप्टर शॉट दिया. जिसे अब दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं. इस दौरान वो धोनी का अनुकरण करने का भी प्रयास करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 3 साल का बच्चा माही का ये सुप्रसिद्ध शॉट खेलता हुआ नजर आया.
3 साल के बच्चे ने लगाया हेलीकॉप्टर शॉट
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने क्रिकेट जगत में वो मुकाम हासिल किया, जिसे पाना हर क्रिकेटर का सपना होता है. आज देश का बच्चा-बच्चा बड़े होकर धोनी जैसा धाकड़ क्रिकेटर बनना चाहता है. उसी कड़ी में भारत के एक बच्चे ने इस राह में अपने कदम बढ़ा दिए हैं. उसकी उम्र महज तीन साल है. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जिसमें वह धोनी की तरह हेलीकॉप्ट शॉट लगा रहा है. उसने इतने बेहतरीन तरीके से ये शॉट खेला, वीडियो देखने वाला हर शख्स हैरान रह गया. इसके अलावा 3 वर्षीय बच्चे ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जैसा कवर ड्राइव भी लगाया. कोहली का कवर ड्राइव पूरी दुनिया में मशहूर है. मगर विराट इस बच्चे का ये शॉट देखें, तो वो भी उसके फैन बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: जब लाइव मैच में खुल गई विराट कोहली की पैंट, हजारों दर्शकों के बीच होना पड़ा था शर्मिंदा, यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर 'फिजिकल एजुकेशन विद आशीष' नाम के अकाउंट ने इसे अपलोड किया. जिसे अब तक 58 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं करीब 6 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया. इस वीडियो के नीचे 5 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. 'सुनील खरे' नाम के यूजर ने बच्चे की प्रशंसा में लिखा,
"भाई ये तो कमाल का छोरा है. अभी दूध के दांत भी पूरे नहीं निकले होंगे लेकिन क्या "कॉपी बुक स्टाईल" में क्रिकेटिंग शॉट खेल रहा है. गजब, जबरदस्त, अविश्वसनीय".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट