'Virat Kohli में है स्पेशल क्वालिटी, युवाओं को सीखनी चाहिए', बैटिंग कोच का बयान

Virat Kohli आक्राम रूप से खेलने के साथ-साथ परिस्थितियों के अनुसार धीमे खेलने की ताकत है...

Virat Kohli आक्राम रूप से खेलने के साथ-साथ परिस्थितियों के अनुसार धीमे खेलने की ताकत है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli vikram rathore

virat kohli vikram rathore( Photo Credit : Social Media)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शतक का इंतजार अभी भी जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट ने 182 गेंदों का सामना किया और 76 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए और पूरा धैर्य दिखाया. अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने विराट की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है की विराट के पास परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढ़ालने की कला है, जिसे युवाओं को उनसे सीखना चाहिए...

Advertisment

विराट के पास है कला

Virat Kohli भारत के ही नहीं दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से हैं. वह आक्रामक खेलते हैं और जरूरत पड़ने पर पारी को धीमा करने का भी टैलेंट है. उनकी इसी खासियत के बारे में विक्रम राठौर ने बात की. बैटिंग कोच का वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "कोहली बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और बतौर बैटिंग कोच मेरा मानना है कि बल्लेबाजी और क्रिकेट में आप खुद को कंडीशंस के हिसाब से कैसे ढ़ाल रहे हैं. ये काफी अहम है.

विराट अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं और ये बात सभी जानते हैं की उन्हें डोमिनेट करना पसंद है, लेकिन बेहतर प्लेयर वो है जो टीम की जरूरत और मैच की परिस्थियतों के हिसाब से खेले. विराट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वह अलग-अलग फॉर्मेट में अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं और कंडिशंस के हिसाब से खुद की बैटिंग को ढ़ाल लेते हैं."

ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी

युवाओं को लेनी चाहिए Virat Kohli से सीख

विराट कोहली की तारीफ में आगे विक्रम राठौर ने कहा, "विराट ने पहले टेस्ट मैच में करके दिखाया भी, जहां बॉल काफी टर्न कर रही थी. हालांकि, उन्होंने जैसे लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने डिफेंस किया, वो कई युवा बल्लेबाजों के लिए सीख है. यंग प्लेयर्स को विराट से सीखना चाहिए कि आपको कैसे खेलना है, जब बॉल आपसे दूर जा रही हो."

आज नहीं तो कल आएगा शतक

भारतीय पूर्व कप्तान किंग कोहली का बल्ला इस वक्त टेस्ट में शतक के सूखे से जूझ रहा है. उनके बल्ले से लास्ट टेस्ट सेंचुरी 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी. सभी को उम्मीद है की अब दूसरे टेस्ट में विराट इस सूखे को जरूर खत्म करेंगे. इस मामले पर राठौर का कहना है कि, "विराट की बैटिंग को देखकर काफी मजा आया और आज नहीं तो कल उनके बल्ले से शतक तो निकलेगा ही."

Source : Sports Desk

Virat Kohli Ind Vs Wi WI vs IND Vikram Rathore West Indies vs India 2023
      
Advertisment