Vijay Hazare Trophy: तिलक वर्मा ने लगाई सेंचुरी, मैदान पर की चौके-छक्कों की बरसात

Vijay Hazare Trophy: भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Vijay Hazare Trophy: भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Tilak Varma

Tilak Varma Photograph: (ANI)

Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम  के लिए पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में धमाल मचा रहे तिलक वर्मा ने अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने हैदराबाद और चंडीगढ़ के बीच राजकोट में खेले जा रहे ग्रुप बी के मैच में तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया है. उनका ये शतक तब आया है, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है.

Advertisment

तिलक ने टीम इंडिया के लिए ठोक दावेदारी

तिलक को इससे पहले भी चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में जगह दी है. वो भारत के 5 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान सिर्फ 68 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सिर्फ 1 अर्धशतक मौजदू है. अब विजय हजारे में शतक के साथ तिलक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी दावेदार ठोक दी है.  

तिलक वर्मा ने लगाया शतक

विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. टीम जब 25 रन पर एक विकेट गंवा चुकी थी, तब तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने 118 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 109 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका औसत 92.37 का रहा.

उनकी पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए हैं. तिलक के अलावा अभिरथ रेड्डी ने 71 रनों की शानदार पारी खेली. चड़ीगढ़ के लिए जगजीत सिंह संध्धू ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. 

तिलक वर्मा का लिस्ट ए करियर 

तिलक वर्मा के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 45 मैचों की 43 पारियों में 6 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 1833 रन बनाए हैं. इस दौरान 
उनका बेस्ट स्कोर 156* रहा है. लिस्ट ए में तिलक का औसत 90.49 का है. 

ये भी पढ़ें :Devdutt Padikkal ने मचाई तबाही, 5 मैचों में 4 शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Team India Tilak Varma Vijay Hazare Trophy
Advertisment