Devdutt Padikkal ने मचाई तबाही, 5 मैचों में 4 शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Devdutt Padikkal: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर से शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ शतक लगाया है.

Devdutt Padikkal: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर से शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ शतक लगाया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal Photograph: (BCCI Domestic)

Vijay Hazare Trophy: भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर से धमाल मचाया है. उन्होंने कर्नाटक और त्रिपुरा के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे ग्रुप ए के मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है. ये उनका विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैचों में 4 शतकों है, जिसकी बदौलत वो टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने बल्ले के साथ इस टूर्नामेंट में चौथा शतक जड़कर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा खटखटा दिया है.

Advertisment

देवदत्त पडिक्कल ने लगाया शतक

इस मैच में कर्नाटक पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. उनके लिए पारी की शुरुआत करने देवदत्त पडिक्कल आए. उन्होंने 106 बॉल में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना 100 रन पूरे कर लिए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने मैच में 120 बॉल में 108 रनों की पारी खेली.

पडिक्कल की ये पारी तब आई जब कर्नाटक की टीम 6 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. इस मैच में कर्नाटक की टीम अब तक 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 265 रन बना चुकी है. टीम के लिए मयंक अग्रवाल 5, करुण नायर 0, आर स्मरण 60, केएल राहुल 35 रनों का योगदान दे पाए.

अब तक 4 शतक लगा चुके हैं पडिक्कल

इससे पहले देवदत्त पडिक्कल तीन मैचों में 4 शतक लगा चुके थे. उन्होंने झारखंड के खिलाफ 147 और केरल के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. पडिक्कल ने पुडुचेरी के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी. अब उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ भी शतक जड़ दिया है.

लिस्ट ए में धाकेदार हैं पडिक्कल के आंकड़े

इस शतक के साथ ही देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 13वां शतक पूरा कर दिया है. उनके नाम 2500 से ज्यादा रन भी दर्ज हो चुके हैं. लिस्ट ए में उनका औसत 82.56 का रहा है. उनका बेस्ट स्कोर 152 रहा है. 

ये खबर भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने मचाया तहलका, एक ओवर में जड़े 5 छक्के, सिर्फ इतनी गेंदों में बना दिया शतक

devdutt padikkal Devdutt Padikkal news Vijay Hajare Trophy
Advertisment