/newsnation/media/media_files/2026/01/03/hardik-pandya-score-century-in-just-68-balls-in-vijay-hazare-trophy-against-vidarbha-2026-01-03-12-27-45.jpg)
hardik pandya score century in just 68 balls in vijay hazare trophy against vidarbha Photograph: (X/Hardik Pandya)
Hardik Pandya Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं. बडौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. हार्दिक ने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए ये शतक पूरा किया. इस दौरान स्टार ऑलराउंडर ने शुरुआती 62 गेंदों पर 66 रन बनाए थे, लेकिन फिर अगले ही ओवर में हार्दिक ने छक्के-चौकों के साथ सेंचुरी पूरी कर ली.
हार्दिक पांड्या ने जड़ा तूफानी शतक
विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बडौदा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, भले ही टीम को शुरुआत अच्छी न मिली हो, लेकिन हार्दिक पांड्या की शतकीय पारी की बदौलत टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. जहां, बडौदा का कोई दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया, वहीं हार्दिक ने महज 68 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. हार्दिक ने 92 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.57 का रहा.
The Hardik Pandya show in Rajkot! 📽️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 3, 2026
A maiden List A 💯 when his team needed it the most 💪
Walked in at 71/5 and smashed 133(92), cracking 8 fours and 11 sixes, to propel Baroda to 293/9!
Scorecard ▶️ https://t.co/jVXgVEbmsA#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank |… pic.twitter.com/bLmjEtPEMi
एक ओवर में जड़े 34 रन
विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने गजब की बल्लेबाजी की. गौर करने वाली बात है कि हार्दिक ने पहली 62 गेंदों पर तो 66 रन बनाए थे. मगर, फिर 39वें ओवर में हार्दिक ने गियर बदल लिया और छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी. पार्थ रेखड़े के ओवर में हार्दिक ने शुरुआती 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाया. इस तरह उन्होंने ओवर में 34 रन बटोरे और अपना तूफानी शतक पूरा कर लिया.
आपको बता दें, इस मुकाबले में हार्दिक 92 गेंदों में 133 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक ने अपनी पारी में 11 छक्के और 8 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुस्तफिजुर रहमान को KKR में कौन करेगा रिप्लेस, ये 3 खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us