Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर फाइनल में बनाई जगह, विदर्भ से होगी खिताबी टक्कर

Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र ने पंजाब को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब विदर्भ के साथ उसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा.

Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र ने पंजाब को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब विदर्भ के साथ उसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy Photograph: (X/BCCI)

Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र ने पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही पंजाब का सफर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया है. अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच 18 जनवरी यानी रविवार को बेंगलुरु में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. विदर्भ ने 15 जनवरी को कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 

Advertisment

पंजाब को सेमीफाइनल में सौराष्ट्र से मिली हार 

आज पंजाब और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 291 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा सौराष्ट्र की टीम ने 39.3 ओवर में 1 विकेट खोकर कर 293 रन बनाकर लिया और मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

सौराष्ट्र के लिए विश्वराज जडेजा खेली शानदार पारी

पंजाब से जीत के लिए मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र के लिए विश्वराज जडेजा ने शानदार शतकीय पारी खेली. जडेजा की पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने पंजाब को आसानी से हरा दिया. विश्वराज ने 127 बॉल में 165 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान 18 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा टीम के लिए हार्विक देसाई ने 64 और प्रेरक मांकड़ ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया. 

पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने लगाया शतक

पंजाब की ओर से खेलते हुए अनमोलप्रीत सिंह ने शतक लगाया और टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 103 बॉल में 9 चौके और 1 छक्के के साथ शतक पूरा किया. उन्होंने 105 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली और 89 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 87 रन बनाए. इन दोनों के अलावा हरनूर सिंह ने 33 और रमनदीप सिंह ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली. सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. 

ये भी पढ़ें :SRH ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसने तूफानी शतक ठोक दिखाया दम, जानिए जड़े कितने चौके-छक्के

Vijay Hazare Trophy vidarbha vs saurashtra final Vidarbha vs Saurashtra
Advertisment