SRH ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसने तूफानी शतक ठोक दिखाया दम, जानिए जड़े कितने चौके-छक्के

Vijay Hazare Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग से जिस खिलाड़ी को लगातार इग्नोर किया गया. अब उसने अपने बल्ले से धमाकेदार शतक ठोककर अपना दम दिखा दिया है.

Vijay Hazare Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग से जिस खिलाड़ी को लगातार इग्नोर किया गया. अब उसने अपने बल्ले से धमाकेदार शतक ठोककर अपना दम दिखा दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Anmolpreet Singh

Anmolpreet Singh Photograph: (IPL)

Vijay Hazare Trophy: आईपीएल 2025 और 2026 में अनसोल्ड रहने वाले बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने तूफानी पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार फिर अपनी अहमियत याद दिलाई है. अनमोलप्रीत का ये शतक भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आया है, जहां बेंगलुरु में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है.

Advertisment

अनमोलप्रीत को IPL से किया गया दरकिनार

अनमोलप्रीत सिंह ने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो 2023 और 2024 आईपीएल में हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया.

इसके बाद वो आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे और अब आईपीएल 2026 में भी उन्हें कोई खरीदा नहीं मिला है. उन्होंने आईपीएल में 9 मैच खेले और 139 रन बनाए. अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद समेत अन्य सभी फ्रेंचाइजियों के अपनी अहमियत दिखाई है.

अनमोलप्रीत सिंह लगाई सेंचुरी

आज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब की ओर से खेलते हुए अनमोलप्रीत सिंह ने 103 बॉल में 9 चौके और 1 छक्के के साथ शतक लगाया. उनका औसत 97.75 का रहा है. उनकी 100 रनों की पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 291 रन बनाए.  

पंजाब के लिए इन बल्लेबाजों ने भी बनाए रन 

पंजाब के लिए इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 89 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 87 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उनके अलावा हरनूर सिंह ने 33 और रमनदीप सिंह ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: इंदौर में कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए रनों की आएगी आंधी या विकेटों का लगेगा पतझड़

ipl Vijay Hazare Trophy anmolpreet singh
Advertisment