IND vs NZ: इंदौर में कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए रनों की आएगी आंधी या विकेटों का लगेगा पतझड़

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला है. आइए उससे पहले पिच के बारे जानते हैं.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला है. आइए उससे पहले पिच के बारे जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 18 जनवरी यानी रविवार को खेलने वाली है. ये मैच सीरीज का फैसला करेगा कि कौन सी टीम ट्रॉफी अपने नाम करेगी. क्योंकि दो मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरे वनडे से पहले हम आपको इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच के बारे में बताने वाले हैं कि यहां की पिच बल्लेबाज या गेंदबाजी किसे मदद करेगी. 

Advertisment

पिच रिपोर्ट

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां पर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो लंबा स्कोर कर सकता है. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. स्पिनर्स गेंद पुरानी होने के बाद मिडिल ऑवर्स में विकेट चटका सकते हैं. 

इस बार इंदौर की पिच को काली मिट्टी से तैयार किया गया है. काली मिट्टी की पिच अक्सर बल्लेबाजों के फेवर में रहती है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. हालांकि इस मैदान पर दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने की उम्मीद है, जिससे आउटफील्ड धीमा रह सकता है. 

इस पिच पर हाईएस्ट टोटल 418/5 रन है, जो भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था, जबकि यहां का लोएस्ट टोटल 217 है, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2023 में बनाया था. इन आंकड़ों के हिसाब से साफ पता चलता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का राज चलता है. 

इस मैदान पर भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 153 रनों से है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में आई थी.  जबकि विकेट के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में 7 विकेट से आई थी. 

भारत का होलकर स्टेडियम में रिकॉर्ड 

इंदौर के होलकर स्टेडियम की बात की जाए तो टीम इंडिया ने यहां पर अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सभी 7 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को मात दी है.

ये भी पढ़ें :39 साल के बल्लेबाज ने उगली आग, 11 चौके और 3 छक्के ठोक जड़ी तूफानी सेंचुरी

ind-vs-nz IND vs NZ 3rd ODI Holkar cricket stadium Indore
Advertisment