39 साल के बल्लेबाज ने उगली आग, 11 चौके और 3 छक्के ठोक जड़ी तूफानी सेंचुरी

BBL 2026: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 39 साल की उम्र में धमाल मचाया है. उन्होंने बिग बैश लीग के इतिहास का अपना तीसरा शतक जड़ दिया है.

BBL 2026: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 39 साल की उम्र में धमाल मचाया है. उन्होंने बिग बैश लीग के इतिहास का अपना तीसरा शतक जड़ दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
David Warner

David Warner Photograph: (ANI)

BBL 2026: उम्र सिर्फ एक नंबर है. इस कहावत को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सही साबित कर दिया है. उन्होंने 39 साल की उम्र बल्ले के साथ धमाल मचा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टी20 क्रिकेट लीग में अपना तीसरा शतक जड़ दिया है. वॉर्नर ने बिग बैश लीग के इतिहास का अपना तीसरा शतक आज जड़ दिया है, जबकि उनके बल्ले से BBL 2026 का दूसरा शतक निकला है.  

Advertisment

दरअसल, आज सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग 2026 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर की ओर से मैदान पर उतरे. उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर तक पहुंचने में उनकी शतकीय पारी ने टीम की मदद की.

डेविड वॉर्नर ने लगाया शतक

इस मैच में डेविड वॉर्नर शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 25 बॉल में 8 चौके और 6 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद वॉर्नर ने 61 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. वॉर्नर ने टीम के लिए 65 बॉल में 110 रनों की नाबाद पारी खेली.

BBL 2026 में गरजा वॉर्नर का बल्ला

डेविड वॉर्नर का बिग बैश लीग 2026 में ये दूसरा शतक है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 8 मैचों की 8 पारियों में 433 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं. उनके बल्ले से 38 चौके और 20 छक्के निकले हैं. इस बार उनका औसत 86.60 का रहा है.

मैच में सिक्सर्स ने बनाई पकड़

सिडनी थंडर से जीत के लिए मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने अब तक 12 ओवर में बगैर विकेट खोए 141 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 8 ओवर में 49 रनों की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें : विराट या शुभमन नहीं, इस बल्लेबाज ने बनाए हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

bbl david-warner
Advertisment