/newsnation/media/media_files/2026/01/03/sanju-samson-2026-01-03-16-16-31.jpg)
Sanju Samson Photograph: (instagram)
Vijay Hazare Trophy: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का पीछा करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. संजू की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होने से पहले आई है. उन्होंने केरल और झारखंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे ग्रुप ए के मैच में शतक लगाया है. उन्होंने सिर्फ 90 बॉल में अपना शतक पूरा किया.
झारखंड ने केरल को दिया विशाल लक्ष्य
इस मैच में झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए थे. झारखंड के लिए कुमार कुशाग्र ने 143 रनों की शानदार पारी खेली और उनके अलावा अनुकूल रॉय ने 72 रनों का योगदान दिया. इस मैच में जीत के लिए संजू की टीम को 312 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सैमसन टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए.
🚨 HUNDRED FOR SANJU SAMSON FROM 90 BALLS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
- Chasing 312 runs.
- Opener.
- Playing a List A game after 2 years.
Sanju Samson magic for Kerala terrific 💯 pic.twitter.com/YV3w7hNHsm
संजू सैमसन ने खेली शानदार शतकीय पारी
संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहन कुन्नुमल के साथ मिलकर 212 रनों की शानदार साझेदारी की. संजू ने 95 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.32 का रहा और वो टीम को जीत की दहलीज पर छोड़कर गए. इस समय मैच में केरल की टीम 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 258 रन बना चुकी है.
SANJU SAMSON HAMMERED A 90 BALL CENTURY IN THE VIJAY HAZARE TROPHY. pic.twitter.com/t8UNfwXPgX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2026
संजू का भारत के लिए प्रदर्शन
संजू ने भारत के लिए लिस्ट ए में 128 मैचों में 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 3588 रन बनाए हैं. संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 510 रन बनाए हैं. 52 टी20 मैचों में उनके नाम 1032 रन है, जबकि वो 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनको भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें :Vijay Hazare Trophy: तिलक वर्मा ने लगाई सेंचुरी, मैदान पर की चौके-छक्कों की बरसात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us