T20 World Cup से पहले फिर चला संजू सैमसन का बल्ला, 9 चौके और 3 छक्के ठोक लगाई सेंचुरी

Vijay Hazare Trophy: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बार फिर से संजू सैमसन ने बल्ले के साथ धमाल मचाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ दिया है.

Vijay Hazare Trophy: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बार फिर से संजू सैमसन ने बल्ले के साथ धमाल मचाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson Photograph: (instagram)

Vijay Hazare Trophy: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का पीछा करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. संजू की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होने से पहले आई है. उन्होंने केरल और झारखंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे ग्रुप ए के मैच में शतक लगाया है. उन्होंने सिर्फ 90 बॉल में अपना शतक पूरा किया.

Advertisment

झारखंड ने केरल को दिया विशाल लक्ष्य  

इस मैच में झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए थे. झारखंड के लिए कुमार कुशाग्र ने 143 रनों की शानदार पारी खेली और उनके अलावा अनुकूल रॉय ने 72 रनों का योगदान दिया. इस मैच  में जीत के लिए संजू की टीम को 312 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सैमसन टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए. 

संजू सैमसन ने खेली शानदार शतकीय पारी 

संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहन कुन्नुमल के साथ मिलकर 212 रनों की शानदार साझेदारी की. संजू ने 95 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.32 का रहा और वो टीम को जीत की दहलीज पर छोड़कर गए. इस समय मैच में केरल की टीम 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 258 रन बना चुकी है. 

संजू का भारत के लिए प्रदर्शन 

संजू ने भारत के लिए लिस्ट ए में 128 मैचों में 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 3588 रन बनाए हैं.  संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 510 रन बनाए हैं. 52 टी20 मैचों में उनके नाम 1032 रन है, जबकि वो 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनको भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ें :Vijay Hazare Trophy: तिलक वर्मा ने लगाई सेंचुरी, मैदान पर की चौके-छक्कों की बरसात

sanju-samson Vijay Hazare Trophy T20 world Cup 2026
Advertisment