/newsnation/media/media_files/2026/01/08/jitesh-sharma-2026-01-08-13-43-34.jpg)
Jitesh Sharma Photograph: (instagram)
Vijay Hazare Trophy: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 फॉर्मेट में हिस्सा थे. उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम चुनने का मौका आया तो चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. जितेश भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने का सपना लेकर बैठे होंगे लेकिन जब उनका नाम स्क्वाड में नहीं आया तो उन्हें काफी बुरा लगा होगा.
जितेश शर्मा की लग सकती है लॉटरी
जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से पहले टीम में तरहजी दी गई. संजू को कई मैचों में उनके चलते बाहर बैठना पड़ा लेकिन इसके बावजूद जितेश को अंत में वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह पर टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की एंट्री हुई.
अब जितेश शर्मा को जब टी20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो गए हैं तो उन्हें एक उम्मीद की किरण नजर आई है. क्योंकि तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. तिलक की टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या के चलते सर्जरी हुई है. ऐसे में उनका न्यूजीलैंड सीरीज और वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल हैं. तिलक की जगह पर जितेश का टीम इंडिया में एक आउटसाइड चांस बन सकता है.
THE DESTRUCTION OF JITESH SHARMA. 🔥
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 8, 2026
JITESH Sharma smashed 73 runs from 33 balls including 8 fours and 4 sixes for Baroda in this Vijay Hazare Trophy - What a Knock by Jitesh Sharma. pic.twitter.com/SSqFMZlOqu
जितेश शर्मा ने खेली तूफानी पारी
इस सब के बीच जितेश शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाया है. उन्होंने राजकोट में खेले जा रहे ग्रुप बी में बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है. जितेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए 33 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 221.12 का रहा है.
हार्दिक ने भी बल्ले से मचाया धमाल
जितेश के अलावा इस मैच में हार्दिक पांड्या का भी बल्ला जमकर चला. हार्दिक ने 21 बॉल में 2 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. टीम के लिए प्रियांशु मौलिया ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली. टीम में 49.1 ओवर में 391 की पारी खेली. चंडीगढ़ के लिए जगजीत सिंह ने 3 और रोहित ढंढा ने 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस खिलाड़ी का चला बल्ला, धमाकेदार बैटिंग कर ठोका शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us