/newsnation/media/media_files/2026/01/08/ruturaj-gaikwad-2026-01-08-12-37-18.jpg)
Ruturaj Gaikwad Photograph: (instagram)
Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज से पहले जब भारत के स्क्वाड का ऐलान हुआ था, उसमें रुतुराज गायकवाड़ का नाम नहीं था, जबकि गायकवाड़ ने अपने पिछले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में शतक लगाया था. इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिखा गया.
विजय हजारे में गायकवाड़ का धमाल
इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक और शतक जड़ दिया है. वो इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचोें में 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 400 से अधिक रन बना चुके हैं. वो अब चयनकर्ताओं को अपने बल्ले की गरज जमकर सुना रहे हैं.
रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक
आज राजकोट में ग्रुप सी का मैच महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और शानदार शतकीय पारी खेली.
रुतुराज गायकवाड ने 117 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इस मैच में उन्होंने 131 बॉल का सामना किया 134 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
A magnificent 💯 for Ruturaj Gaikwad.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 31, 2019
He departs after scoring 113 runs.
India B 221/3 https://t.co/4gdJYwmrlI#DeodharTrophypic.twitter.com/JRnzQX8tdi
रुतुराज गायकवाड़ तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब उनकी टीम गोवा के सामने 52 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद गायकवाड़ ने अंत तक क्रीज पर रहते हुए टीम का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 249 तक पहुंचा. टीम के लिए विक्की ने 52 रनों की पारी खेली. गोवा के लिए वी कौशिक ने 3 विकेट हासिल किए.
🚨 RUTURAJ GAIKWAD SMASHED 134* (131) IN THE VIJAY HAZARE TROPHY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026
- Maharashtra were 52/6 at one stage, then the captain stepped up.
Rutu, despite playing such crucial knocks, will be ignored by the selectors. 💔 pic.twitter.com/Wj2RZto3U3
इस शतकीय पारी के साथ ही गायकवाड़ ने लिस्ट ए के इतिहास में भारत के लिए अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये मुकाम अपनी 95वीं पारी में हासिल किया है. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड सीरीज में होगा टीम इंडिया असली इम्तिहान, वर्ल्ड से पहले ये खिलाड़ी तैयार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us