/newsnation/media/media_files/2026/01/08/shreyas-iyer-2026-01-08-11-23-47.jpg)
Shreyas Iyer Photograph: (X)
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज तिलक वर्मा को स्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई और उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी. ऐसे में वो न्यूजीलैंड सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, जबकि टी20 वर्ल्ड कप से भी उनके बाहर होने की उम्मीद है.
ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर दबाव होगा कि, वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी को तिलक का रिप्लेसमेंट बनाएं जो टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. ऐसा करने के लिए उनके पास न्यूजीलैंड सीरीज होगी, जहां 5 टी20 मैचों में नंबर 3 के खिलाड़ी के लिए असली परीक्षा शुरू होगी.
🚨🚨 Shreyas Iyer is on line for selection into NZ T20I & T20I WC
— Rajiv (@Rajiv1841) January 8, 2026
- Tilak Varma went through a surgery & recovery time for him is 3-4 weeks & WC starts in 4 weeks, which is now a touch & go.
- It makes Shreyas & ideal no.3 selection for NZ & T20I WC! pic.twitter.com/XguRcQ8pal
तिलक की जगह अय्यर को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम में तिलक वर्मा की जगह पर श्रेयस अय्यर को भी आजमाया जा सकता है. श्रेयस अय्यर स्प्लीन सर्जरी से वापसी कर रहे हैं. उन्हें अक्टूबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पसलियों में चोट लगी थी. अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से उन्हें फिटनेस की पूरी तरह से हरी झंडी मिल गई है.
अय्यर के पास परीक्षा का अंतिम मौका
श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में वापसी की थी, उन्होंने मैच में 10 चौके और 2 छक्कों के साथ 82 रनों की पारी खेली थी. अब बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज अय्यर की टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले परीक्षा लेने का अंतिम मौका होगा.
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) January 6, 2026
श्रेयस अय्यर का धमाकेदार टी20 रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 और 4 पर काफी बार बल्लेबाजी की है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 51 टी20 मैचों में 8 अर्धशतकों के साथ 30.7 के औसत और 136.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 1104 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल 2025 भी बतौर पंजाब किंग्स कप्तान अच्छा गया था, उन्होंने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 604 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 97* रनों की तूफानी पारी भी खेली थी.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: टीम इंडिया के साथ बड़ौदा में देर से जुड़ेंगे ये 2 खिलाड़ी, जानिए वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us