Vijay Hazare Trophy: विदर्भ के लिए फाइनल में शतक ठोक उड़ाए सौराष्ट्र के होश, जानिए कौन हैं शतकवीर अथर्व तायडे?

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में अथर्व तायडे ने शतक लगाकर धमाल मचा दिया है.

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में अथर्व तायडे ने शतक लगाकर धमाल मचा दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Atharva Taide

Atharva Taide Photograph: (x/bcc)

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ बनाम सौराष्ट्र के बीच बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 317 रनों का स्कोर बनाया. इस स्कोर तक पहुंचने टीम की मदद अथर्व तायडे ने की. उन्होंने विदर्भ के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शतक ठोक डाला. अथर्व ने 188 बॉल में 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 128 रनों की तूफानी पारी खेली. 

Advertisment

अथर्व तायडे के अलावा टीम के लिए यश राठौड़ ने 54, अमन मोखाड़े ने 33 रन बनाए. सौराष्ट्र के लिए अंकुर पंवार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि चेतन साकरिया और चिराग जेनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस समय सौराष्ट्र की टीम 5 ओवर में 25/0 बना चुकी है. टीम के लिए विश्वराज जडेजा 2 और हार्विक देसाई 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

कौन है अथर्व तायडे? 

अथर्व तायडे का जन्म 26 अप्रैल 2000 को महाराष्ट्र में हुआ था. वो महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं. पिता ययाति तायडे है एक प्रोफेसर हैं. उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बचपन से ही अपने परिवार से काफी समर्थन मिला. उन्हें 2018 इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम इंडिया चुना गया. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी समेत आईपीएल में धमाल मचाया. 

अथर्व तायडे ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन

अथर्व तायडे आईपीएल में पंजाब किंग्स के खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में पंजाब की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया है. वो 2023 से लेकर 2024 में तक पंजाब किंग्स के लिए खेले. इस समय वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 में उन्हें हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा था. अर्थव  बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. उन्होंने 10 आईपीएल मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 260 रन बनाए हैं. उनके नाम 30 चौके और 8 छक्के भी दर्ज हैं. 

अथर्व तायडे का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन 

अथर्व तायडे ने लिस्ट एक क्रिकेट में 41 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1361 रन बनाए हैं. उनका औसत 37.80 और स्ट्राइक रेट 86.85 का रहा है. अथर्व ने 150 चौके और 29 छक्के लगाए. उनके नाम 38 फर्स्ट क्लास मैचों में  2090 रन भी हैं.  वो फर्स्ट क्लास में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 3rd ODI: भारत को जीत के लिए मिला 338 का लक्ष्य, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने जड़े शतक

Vijay Hazare Trophy Atharva Taide Vidarbha vs Saurashtra
Advertisment