IND vs NZ 3rd ODI: भारत को जीत के लिए मिला 338 का लक्ष्य, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने जड़े शतक

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 338 रनों का टारगेट दिया है.

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 338 रनों का टारगेट दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ 3rd ODI

IND vs NZ 3rd ODI Photograph: (X/New Zealand)

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. अब अगर टीम इंडिया को सीरीज 2-1 अपने नाम करनी है तो उसे 338 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा. 

Advertisment

न्यूजीलैंड की निराशाजनक हुई शुरुआत

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स आए हैं. भारत की ओर से पहले ओवर अर्शदीप सिंह ने डाल और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही टीम को सफलता दिला दी. उन्होंने हेनरी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

इसके बाद न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हर्षित राणा ने दिया. उन्होंने डेवोन कॉनवे को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा दिया. न्यूजीलैंड ने 1.1 ओवर में 5 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. विल यंग 30 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 58/3 कर गए.

मिशेल और फिलिप्स ने मचाया धमाला

इसके बाद डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 188 बॉल में 219 रनों की साझेदारी कर डाली. इसी बीच दोनों ने अपना-अपना शतक पूरा किया. फिलिप्स ने 88 बॉल पर 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 106 रनों की पारी खेली, जबकि मिशेल ने 131 बॉल में 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 137 रनों की मैराथन पारी खेली. इन दोनों ने टीम को कमजोर स्थिति से बाहर निकालकर 300 के पार पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

अर्शदीप और हर्षित ने चटकाए 3-3 विकेट

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद न्यूजीलैंड के लिए कप्तान माइकल बेसवेल ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम के लिए जैक फाउलक्स ने 10 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए. उन्होंने 10 ओवोर में 63 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलवा हर्षित राणा ने 10 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 3rd ODI: शुभमन गिल के काम आया ये टोटका, जानिए किस चालाकी से पलटी बाजी

Daryl Mitchell IND vs NZ 3rd ODI Glenn Phillips
Advertisment