CSK के अनकैप्ड ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, 7 विकेट लेकर विजय हजारे में बिखेरा जलवा

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष ने धमाल मचाया है. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से 7 विकेट चटकाए.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष ने धमाल मचाया है. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से 7 विकेट चटकाए.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Ramakrishna Ghosh

Ramakrishna Ghosh Photograph: (instagram)

Vijay Hazare Trophy: आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले ही भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड गेंदबाज ने गेंद के साथ तूफान मचा दिया है. 29 वर्षीय दाएं हाथ के मिडियम पेसर बॉलर रामकृष्ण घोष ने महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी का मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस मैच में महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले रामकृष्ण घोष ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

Advertisment

रामकृष्ण घोष ने चटकाए 7 विकेट

इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. रामकृष्ण घोष ने इस दौरान टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. उन्होंने शुरुआत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने अपने अंतिम ओवरों में लास्ट के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाकर अपने 7 विकेट पूरे किए. 

घोष ने इन बल्लेबाजों का किया शिकार

रामकृष्ण घोष ने 9.4 ओवर में 4.34 की इकॉनमी के साथ कुल 42 रन दिए और 7 विकेट चटकाए. उन्होंने इनेश महाजन (2), अंकित केलाशी (1), एकांत सेन (15) कप्तान मृदुल सुरोच (0), नितिन शर्मा (21), वैभव अरोड़ा (40) और रोहित शर्मा (6) को अपना शिकार बनाया है. घोष के इस शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के दम पर महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदर्शन को 49.4 ओवर में 270 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

CSK ने किया था घोष को रिटेन

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष को 30 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2026 के लिए घोष को उन 16 खिलाड़ियों में शामिल किया था, जिनको उन्होंने रिटेन किया था. उन्होंने सीएसके के लिए अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है, अब विजय हजारे में धमाल मचाने के बाद उन्होंने आईपीएल में भी मौका मिलने की उम्मीद है.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने अब तक 25 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं. हिमाचल प्रदेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब महाराष्ट्र को 25 ओवर में 169 रनों की जरूरत है, जबकि हिमाचल को जीत हासिल करने के लिए 6 विकेट चाहिए.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर

csk Vijay Hazare Trophy Ramakrishna Ghosh
Advertisment