/newsnation/media/media_files/2026/01/08/arjun-tendulkar-2026-01-08-17-34-31.jpg)
Arjun Tendulkar Photograph: (instagram)
Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर काफी अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों ने मुंबई के लिए बचपन में काफी क्रिकेट खेला है. शॉ ने खुले मंच से अर्जुन के साथ अपनी करीबी दोस्ती पर बात की है. तो वहीं अर्जुन भी कई मौको पर अपनी सोशल मीडिया से दोनों के बचपन की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. वो जब मुंबई के लिए अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट खेला करते थे, उस समय उनकी दोस्ती अर्जुन के साथ काफी अच्छी थी और वो अक्सर सचिन तेंदुलकर के घर जाया करते थे. पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट भी मुंबई की तरफ से खेला करते थे.
अब उन्होंने अपनी-अपनी टीमें बदल ली हैं. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की टीम में ठीक से मौका नहीं मिल पाने के चलते गोवा चले गए और पृथ्वी शॉ मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम में चले गए. अब ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच अर्जुन ने अपने ही दोस्त पृथ्वी के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनका दिल टूट गया है. आइए ये पूरा मामला क्या है इस बारे में जानते हैं.
Both best friends, Prithvi shaw and Arjun tendulkar got unsold in IPL 🥲#IPLAuctionpic.twitter.com/jy1fJwsr4Z
— Harsh (@Wordofharsh) November 25, 2024
गोवा और महाराष्ट्र मैच में दिखे अर्जुन और शॉ
दरअसल, आज महाराष्ट्र बनाम गोवा के बीच ग्रुप सी का मैच जयपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में अर्जुन गोवा की ओर से मैदान पर उतरे तो वहीं पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए खेलने आए. मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. महाराष्ट्र के लिए पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करने के लिए आए.
अर्जुन ने पृथ्वी को भेजा पवेलियन
गोवा के लिए पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए अर्जुन तेंदुलकर आए. इस ओवर की दूसरी गेंद अर्जुन ने शॉ को डाली और उन्हें दीपराज गांवकर के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. पृथ्वी मात्र 1 रन बनाकर डग आउट लौट गए. इस मैच में अर्जुन ने 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया.
Yo, Rutu just dropped a masterclass rescue act! Unbeaten 134 off 131 balls when MAH were reeling at 67/6 against Goa in the VHT
— 𝐁𝐞𝐡𝐢𝐧𝐝𝐭𝐡𝐞𝐬𝐭𝐮𝐦𝐩𝟓 (@XTrendverse) January 8, 2026
Proper tough-pitch bully, farming the strike and building crucial stands with the lower order to drag them to a fighting total. Class from the skipper… pic.twitter.com/CdzSZtGpAr
अर्जुन की टीम को मिली मैच में हार
महाराष्ट्र के लिए रुतुराज गायकवाड ने 134 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. गोवा 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 9 विकेट 244 रन ही बना सकी और 5 रनों से मैच हार गई. टीम के लिए अर्जुन बल्ले से सिर्फ 5 रन बना पाए.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह पाने का बना मौका, इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल, जड़ी तूफानी फिफ्टी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us