/newsnation/media/media_files/2025/12/27/vijay-hazare-trophy-2025-virat-kohli-can-play-one-more-match-in-tournament-2025-12-27-11-32-29.jpg)
Vijay Hazare Trophy 2025 virat kohli can play one more match in tournament
Vijay Hazare Trophy 2025: 15 साल बाद विराट कोहली और 7 साल बाद रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए 2-2 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई द्वारा निर्देषों को पूरा कर दिया है. बोर्ड की ओर से सभी खिलाड़ियों ये साफ कह दिया गया था कि उनके लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना जरूरी है. ऐसे में अब रोहित शर्मा तो होमटाउन मुंबई लौट चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली अभी विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेल सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अब तक कोहली या फिर उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
विराट कोहली खेल सकते हैं एक और मैच
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे विराट कोहली ने बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए 2 मुकाबले खेल लिए हैं. मगर, अब रिपोर्ट्स में खबर सामने आ रही है कि विराट अब एक और मैच खेल सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कोहली अब नए साल के लिए छोटा ब्रेक लेंगे और 6 जनवरी 2026 को अलूर में रेलवे के खिलाफ मैच के लिए अवेलेवल हो सकते हैं. दिल्ली की टीम इससे पहले 3 मैच खेलेगी.
सौराष्ट्र के खिलाफ 29 दिसंबर, ओडिशा के खिलाफ 31 दिसंबर और सर्विसेज के खिलाफ 3 जनवरी को टीम मैच खेलने उतरेगी, जिसमें विराट का न रहना लगभग तय है. मगर, 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर अंतिम फैसला भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के शेड्यूल और उसके लिए आयोजित होने वाले कैंप पर निर्भर करेगा.
🚨 OFFICIAL UPDATE 🚨
— pullsport (@pullsport12) December 27, 2025
Virat Kohli is back in Delhi colours at the Vijay Hazare Trophy 2025–26 🇮🇳💙
A legend returning to domestic cricket — proving once again that form, fitness and hunger never fade.#ViratKohli#VijayHazareTrophy#DomesticCricket#KingKohli#DelhiCricketpic.twitter.com/BEmDqKsHqx
Virat Kohli ने किया शानदार प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट ने आंध्रा के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था. उस मैच में विराट 131 रन बनाए थे. वहीं, गुजरात के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में कोहली शतक से चूक गए और 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर इस मामले में बन गईं नंबर-1 महिला कप्तान, ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग को छोड़ा पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us