/newsnation/media/media_files/2025/12/27/harmanpreet-kaur-break-meg-lanning-record-become-captain-with-most-wins-in-womens-t20-internationals-2025-12-27-10-12-47.jpg)
Harmanpreet Kaur break meg lanning record become captain with most wins in womens T20 Internationals
Harmanpreet Kaur: श्रीलंका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली है. मुकाबले को जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास भी रच दिया है. हरमन सबसे अधिक टी-20 आई मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैग लेनिंग को पीछे छोड़ा है.
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 आई मैच में हराते ही इतिहास रचा. हरमन सबसे ज्यादा टी-20 आई मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गई हैं. हरमन के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक अब तक 130 मैचों में उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है. इस दौरान उन्होंने 76 मैच जीते हैं और 48 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई रहा है.
मैन लेनिंग ने 2014-2023 तक ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम की कमान संभाली. इस दौरान उनकी कप्तानी में 100 मैच खेले गए, जिसमें 76 मैच लेनिंग ने जीते और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा.
In a 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝗼𝗳 𝗵𝗲𝗿 𝗼𝘄𝗻 👏#TeamIndia captain Harmanpreet Kaur creates history with a fantastic win in Trivandrum 🔝
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/qluP4CiJzl
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान
हरमनप्रीत कौर (भारत) - 77 मैच
मैग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 76 मैच
हीथर नाइट (इंग्लैंड) - 72 मैच
चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 68 मैच
टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर ली सीरीज
श्रीलंका और भारतीय महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें:IND W vs SA W: शैफाली वर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी, तीसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us