Vijay Hazare Trophy: भारतीय तिकड़ी का कमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गेंद से उगली आग

Vijay Hazare Trophy 2025:  बंगाल के तेज गेंदबाजों ने् जम्मू-कश्मीर के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद के साथ आग उगली है. शमी, आकाशदीप और मुकेश ने पूरी टीम को ध्वस्त कर दिया.

Vijay Hazare Trophy 2025:  बंगाल के तेज गेंदबाजों ने् जम्मू-कश्मीर के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद के साथ आग उगली है. शमी, आकाशदीप और मुकेश ने पूरी टीम को ध्वस्त कर दिया.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Team India

Team India Photograph: (X/Mohammed Shami)

Vijay Hazare Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली हैं. इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन अभी होने वाला है. उससे पहले घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर इस सीरीज के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. उनमें से एक टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से जगह बनाने के लिए काफी लंबे समय से संषर्ष कर रहे हैं. शमी को टीम इंडिया में चुने जाने की उम्मीद है, जिसके चलते वो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisment

शमी ने ठोकी टीम इंडिया के लिए दावेदारी

मोहम्मद शमी पर चयनकर्ता बारीक नजर रखे हुए हैं. उनके प्रदर्शन पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे यह तय किया जा सके कि, उन्हें 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज में जगह दी जाएगी या नहीं. इस बीच शमी ने एक बार फिर गेंद के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

शमी के साथ-साथ, आकाशदीप और मुकेश कुमार भी भारत की वनडे टीम में जगह पाने के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत की इस पेस तिकड़ी ने अब न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

शमी, आकाश और मुकेश ने गेंद से उगली आग

दरअसल आज बंगाल और जम्मू-कश्मीर के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप-बी का मैच खेला गया. इस मैच में जम्मू-कश्मीर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. बंगाल के लिए मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार ने मिलकर कुल 10 विकेट चटकाए. शमी ने 6 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. आकाश ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. मुकेश ने 6 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 

बंगाल ने 9 विकेट से जीता मैच

इन तीनों गेंदबाजी की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को 63 रनों पर समेट दिया. टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. बंगाल ने 64 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक 9.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली.

ये खबर भी पढ़ें :IPL 2026 से पहले RCB के स्टार बल्लेबाज का धमाल, 4 मैचों में 3 शतक ठोक किया कमाल

mohammed shami Akash Deep Vijay Hazare Trophy
Advertisment