rohit sharma shubhman gill (Photo Credit: File)
नई दिल्ली :
भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 338 रनों के जवाब में दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स की घोषणा तक कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS : अगर ऐसा हुआ तो चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाएगी टीम इंडिया
इस मैच के दूसरे दिन एक शानदार नजारा देखने के लिए मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को परेशान करने की कोशिश कर रहे थे. मार्नस लाबुशेन रोहित शर्मा और शुभमन गिल से कुछ सवाल कर रहे थे. एक तरफ रोहित ने जहां इनका जवाब देना उचित नहीं समझा वहीं शुभमन गिल ने सवाल टालने की कोशिश की. ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया. ये पूरे सवाल जवाब माइक में कैद हो गए थे.
यह भी पढ़ें : VIDEO : हिटमैन रोहित शर्मा ने आते ही बोला हल्ला, पूरा किया ये शानदार शतक
.@marnus3cricket was enjoying being back under the helmet for the Aussies! #AUSvIND pic.twitter.com/GaCWPkTthl
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
दरअसल जब टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, जब मार्नस लाबुशेन शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. पहले मार्नस लाबुशेन ने शुभमन गिल से पूछा, तुम्हारा फेवरेट क्रिकेटर कौन है. इस पर गिल ने जवाब दिया, मैं बाद में बताता हूं. इस पर लाबुशेन चुप नहीं रहे. बोले बॉल के बाद. लाबुशेन यहीं चुप नहीं रहे, और फिर बोले, सचिन तेंदुलकर या तुम विराट कोहली को मानते हो. इसके बाद जब क्रीज पर रोहित शर्मा आए तो मार्नस लाबुशे ने उन्हें भी छेड़ने की कोशिश की. रोहित से लाबुशेन ने पूछा तुमने क्वारंटीन में क्या किया. हालांकि रोहित ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और अपनी बल्लेबाजी पर ही उनका पूरा फोकस रहा.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS VIDEO : रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को किया रन आउट, संजय मांजरेकर सहित दिग्गज बोले......
आपको बता दें कि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन बनाए. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे गिल का यह पहला टेस्ट अर्धशतक है जिसके लिए उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए. आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 131 और मार्नस लाबुशैन के 91 रनों की बदौलत 300 के पार का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.