Venkatesh Iyer( Photo Credit : Twitter)
Duleep Trophy: क्रिकेट के मैदान पर छोटी मोटी लड़ाई और जुबानी जंग तो अकसर देखने को मिल जाती है. कई बार तकरार इतनी भी बढ़ जाती है कि अंपायर को बीच में आना पड़ता है, लेकिन कोयंबटूर में चल रहे दलीप ट्रॉफी के मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं था. दरअसल पहली ही गेंद पर छक्का मारने के बाद वेंकटेश अय्यर पर गेंदबाज चिंतन गाजा का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने अय्यर के सर पर गेंद दे मारी और वेंकटेश को अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई.
अपनी पहली गेंद पर छक्का मारकर अय्यर ने खाता खोला और उसके कुछ देर बाद अय्यर ने फिर से गेंद खेली जो सीधा गेंदबाज चिंतन के पास वापस चली गई. गुस्से में चिंतन ने गेंद अय्यर की तरफ फेंकी जो जाकर उनके सिर पर लग गई. चोटिल वेंकटेश अय्यर के लिए बीच मैदान में एम्बयूलेंस बुलानी पड़ी और इलाज के लिए अस्तपताल ले जाया गया.
Venkatesh Iyer is down in pain after being hit by a wild throw form bowler Chintan Gaja on his follow through on the second day of the #DuleepTrophy semifinal in #Coimbatorepic.twitter.com/7jh6KXHGvq
— Ishaan (@Ishaan13891693) September 16, 2022
Unpleasant scene here. Venkatesh Iyer has been hit on the shoulder as Gaja throws the ball defended ball back at the batter. Venkatesh is down on the ground in pain and the ambulance arrives. #DuleepTrophypic.twitter.com/TCvWbdgXFp
— Dhruva Prasad (@DhruvaPrasad9) September 16, 2022
ये भी पढ़ें: 'अर्शदीप टी-20 गेंदबाज नहीं हैं, वो बहुत...' पूर्व पाक गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलते हैं अय्यर
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें भारतीय टीम के लिए भी चुना गया था. वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं.
Source : Sports Desk