/newsnation/media/media_files/2026/01/19/vaibhav-suryavanshi-ani-2026-01-19-21-47-14.jpg)
Vaibhav Suryavanshi Photograph: (ANI)
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट के स्टार युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था. भारत ने पहले मैच में यूएस को 6 विकेट से हराया था. हालांकि इस मैच में वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर पाए थे सिर्फ 2 रन बनाकर बनाकर आउट हो गए.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली थी 72 रनों की पारी
इसके बाद भारत ने अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला रोमांचक रहा, जिसके टीम इंडिया ने 18 रनों से अपने नाम किया. वैभव सूर्यवंशी वैसे तो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने समझदारी के साथ बल्लेबाजी की. वैभव सूर्यवंशी ने 67 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 3 छक्का निकला था.
वैभव इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. अब फैंस के मन में सवाल है कि भारतीय टीम अंडर-19 में अपना अगले मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी. वहीं यह मुकाबला कहां खेला जाएगा.
इस दिन एक्शन में नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारत अपना अगला मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. इस मैच में वैभव से टीम इंडिया को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए वैभव का बल्ला चलना भी जरूरी होगा.
ग्रुप-बी के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने तीसरे मैच जीतकर ग्रुप-बी में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. बता दें कि टीम इंडिया सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने के लिए भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. न्यूजीलैंड ने अब तक ICC Under-19 World Cup 2026 में सिर्फ एक मैच खेला और यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप-बी में टीम इंडिया टॉप पर है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत में एक बार T20 सीरीज जीत चुकी है न्यूजीलैंड, 1 रन बना था टीम इंडिया की हार की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us