Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आप 12 दिसंबर यानि आज एक्शन में देख सकते हैं? आइए जानते हैं कि उन्हें कितने बजे और कहां लाइव देख सकेंगे?

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आप 12 दिसंबर यानि आज एक्शन में देख सकते हैं? आइए जानते हैं कि उन्हें कितने बजे और कहां लाइव देख सकेंगे?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi will play in under 19 asia cup 2025 when where and how to watch ind vs uae match

Vaibhav Suryavanshi will play in under 19 asia cup 2025 when where and how to watch ind vs uae match

Vaibhav Suryavanshi: UAE के दुबई में 12 दिसंबर से ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को ही यूएई के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. जहां, एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी. भारतीय खेमा अपने स्टार ओपनर के बल्ले से बड़ी पारी देखना चाहेगा. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत और यूएई के बीच खेला जाने वाला मुकाबला कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे.

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत 12 दिसंबर से होने वाली है. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 10 बजे मैदान पर आएंगे.

Vaibhav Suryavanshi को लाइव कहां देख सकते हैं?

भारत और UAE के बीच U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

टीम इंडिया का शेड्यूल

12 दिसंबर को भारतीय युवा टीम अपना पहाल मैच यूएई के साथ खेलेगी. फिर दूसरा मैच 14 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. टीम इंडिया अपना तीसरा लीग मैच मलेशिया के साथ 16 दिसंबर को खेलेगी.

अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए ऐसी है टीम इंडिया

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), खिलन ए. पटेल, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज

स्टैंडबाय प्लेयर्स: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को खेलता देख हैरान रह गए यशस्वी जायसवाल, बोले- '14 साल का लड़का ऐसे बैटिंग कैसे कर सकता है'

vaibhav suryavanshi
Advertisment