/newsnation/media/media_files/2026/01/02/vaibhav-suryavanshi-2026-01-02-13-38-35.jpg)
Vaibhav Suryavanshi Photograph: (X/BCCI)
Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. भारत और अफ्रीकी युवा टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाने वाला है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी एक्शन में नजर आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच कितने बजे से खेला जाएगा और आप इसे लाइव कहां देख सकेंगे.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका की युवा टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले लोकल समय के हिसाब से सुबह 10 बजे शुरू होंगे. मगर, भारतीय समयानुसार, ये मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.
वैभव सूर्यवंशी संभालेंगे कमान
14 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. असल में अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. इसके कारण ही बीसीसीआई ने 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को टीम की कमान सौंपी जाएगी.
कहां देख सकते हैं मुकाबला?
भारतीय अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. जहां, वैभव सूर्यवंशी खेलते नजरप आने वाले हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबलो को आप अंडर-19 विश्व कप में खेलते देख पाएंगे, जो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (टीवी) और सोनी लिव (ऑनलाइन) पर प्रसारित हो सकता है.
A new chapter begins 🇮🇳✨
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 2, 2026
Team India U19 head to South Africa for a 3-match Youth ODI series, with Vaibhav Sooryavanshi leading the side and young guns ready to step up on the big stage 👀
Future stars. Fresh challenges. Game on. 💪#INDvSA U19 - Youth ODI series 👉 Starts SAT,… pic.twitter.com/KdVDOefHlp
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), ऐरन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह, आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, देवंद्रन दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार.
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
3 जनवरीः पहला वनडे, विलोमूर पार्क (बेनोनी)
5 जनवरीः दूसरा वनडे, विलोमूर पार्क (बेनोनी)
7 जनवरीः तीसरा वनडे, विलोमूर पार्क (बेनोनी)
ये भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं उस एकमात्र भारतीय बल्लेबाज का नाम, जिसने लगाया है टी-20 वर्ल्ड कप में शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us