/newsnation/media/media_files/2026/01/02/suresh-raina-is-only-indian-cricket-who-score-century-in-t20-world-cup-history-2026-01-02-12-41-40.jpg)
suresh raina is only Indian cricket who score century in t20 world cup history
T20 World Cup 2026: इस साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है. टूर्नामेंट में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसके लिए भारत, पाकिस्तान सहित ज्यादातर स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. क्रिकेट के गलियारों में भी इसी टूर्नामेंट की चर्चा है. क्या आपको मालूम है कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज है, जिसने शतक लगाए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उस प्लेयर के बारे में बताते हैं.
भारत की ओर से T20 वर्ल्ड कप में किसने बनाया है शतक?
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए शतक लगाने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. ये बात है टी-20 वर्ल्ड कप 2010 की... जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए लीग मैच में रैना ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.
रैना ने 60 गेंदों पर 101 रनों की धाकड़ पारी खेली थी. उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के देखने को मिले, उनका स्ट्राइक रेट 168.33 का रहा. इसी के साथ रैना टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक लगाने वाले भारत के पहले व एकमात्र बल्लेबाज बन गए.
14 रन से भारत ने जीता था मैच
टीृ-20 वर्ल्ड कप के जिस मैच में सुरेश रैना ने शतक लगाया था, उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. मुकाबले का बात करें, तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 186 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 172 के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी और भारत ने उस मैच को 14 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया था.
7 फरवरी से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2026
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, जिसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया 7 फरवरी को अपना पहला मैच यूएसए के साथ खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Devkinandan Thakur ने केकेआर को दी चेतानवी, बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के IPL से बहिष्कार पर दिया बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us