/newsnation/media/media_files/2026/01/02/devkinandan-thakur-2026-01-02-11-57-10.jpg)
Devkinandan Thakur Photograph: (instagram)
Devkinandan Thakur on IPL: भारतीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर लगातार आईपीएल से बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को बहिष्कृत करने की मांग कर रहे हैं. इस कड़ी में वो लागातार बयान दे रहे हैं. अब उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. देवकीनंदन ने एएनआई से बात करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और उसके मालिक शाहरुख खान पर निशाना साधा है. देवकीनंदन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध कर रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बांग्लादेश के एकमात्र क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
देवकीनंदन की केकेआर मैनेजमेंट को सलाह
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, 'केकेआर मैनेजमेंट हम से बात करे, हम देंगे उन्हें ऐसे खिलाड़ी, जो बांग्लादेशी से अच्छा खेलें. मैं हिंदू ऑलराउंडर दूंगा, जो उनसे अच्छा करें. आपको हिंदुस्तान के खिलाड़ियों को लेना चाहिए. उनको पैसा देने चाहिए. केकेआर का मालिक खुद बॉल कर ले उन खिलाड़ियों को जिनको मैं दूंगा. हिंदू बांग्लादेशियों से अच्छी क्रिकेट खेलते हैं, जितना जल्दी हो बांग्लादेश के क्रिकेटर को निकाल दें. वो नहीं खेला क्रिकेट ये निश्चित है. वो खेला तो हम सड़कों पर उतरेंगे'.
शाहरुख खान को लेकर बोली बड़ी बात
उन्होंने केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान पर भी हमला बोला और कहा कि, 'वो इतना निर्दही कैसे हो सकता है, जहां भारतीय पर अत्याचार हो रहा है उस देश के खिलाड़ियों को खिला रहा है. हम कहेंगे कि केकेआर का मैनजमेंट उस बांग्लादेशी क्रिकेटर को बाहर करे. मैंने बीसीसीआई और सरकार से भी निवेदन किया है कि कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर आईपीएल नहीं खेले'. देवकीनंदन ठाकुर इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया और कथा मंचो से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बहिष्कृत करने की मांग कर चुके हैं.
क्या KKR मैनेजमेंट यह सुनिश्चित कर सकती है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर को दिया गया पैसा सही दिशा में ही इस्तेमाल होगा?
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) January 1, 2026
क्या हमारे देश में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कोई कमी है?
फिर ऐसी क्या मजबूरी है, कि बांग्लादेशी क्रिकेटर की आवश्यकता पड़ गई?#IPL2026#IPL2026Auction… pic.twitter.com/hTplkj1rKo
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था. वो आईपीएल में खरीदे जाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. उनके अलावा और किसी बांग्लादेशी क्रिकेटर को किसी टीम में नहीं लिया गया है. ये विवाद अब काफी गहराता जा रहा है.
मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल में अब तक कुल 60 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 28.4 की औसत और 8.13 की इकॉनमी के साथ 65 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/29 रन देकर रहा है. अब ये मामला कहां तक पहुंचता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा.
ये भी पढ़ें :SA20: 34 साल की उम्र में डेब्यू पर जिसने उड़ाए रोहित-विराट के होश, अब सुपर-ओवर में किया कमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us