/newsnation/media/media_files/2026/01/02/richard-gleeson-2026-01-02-11-10-43.jpg)
Richard Gleeson Photograph: (instagram)
SA20: क्रिकेट के खेल में दिग्गज और अनुभवी क्रिकेटरों का बोलबाला होता है. क्रिकेट के खेल में कोई खिलाड़ी अगर अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में अनुभवी खिलाड़ियों को धूल चटा दे तो उसका नाम क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज तो धमाकेदार अंदाज में किया लेकिन उसके बाद फिर वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया, जो करना चाहिए था. लेकिन अब उस क्रिकेटर ने सुपर-ओवर में कमाल का प्रदर्शन कर फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंग्लिश क्रिकेटर रिचर्ड ग्लीसन की, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में गेंद के साथ सुपर-ओवर में कमाल की बॉलिंग की और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. SA20 में बीते गुरुवार को जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन के सुपर जायंट्स के बीच 9वां मुकाबला खेला गया.
विशाल लक्ष्य के बावजूद सुपर-ओवर में पहुंचा मैच
इस मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन के सुपर जायंट्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बना पाई और मैच बराबरी पर आ गया. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर-ओवर किया गया.
𝐑𝐄𝐒𝐔𝐋𝐓 🚨
— Betway SA20 (@SA20_League) January 1, 2026
What a way to start 2026 🤯 Joburg Super Kings remain unbeaten 💯#BetwaySA20#JSKvDSG#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/8Qx9oZYbUc
सुपर-ओवर में रिचर्ड का शानदार प्रदर्शन
इस सुपर-ओवर को डालने का जिम्मा जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन को दिया गया. इस ओवर में उन्होंने एक एक्स्ट्रा के साथ 5 रन दिए. उन्होंने ओवर में 4 सिंगल रन खर्च किए. इस दौरान रिचर्ड ने विरोधी बल्लेबाजों को कोई भी चौका या छक्का लगाने का अवसर नहीं दिया. डरबन के सुपर जायंट्स के लिए नूर अहमद 6 रनों का बचाव सुपर-ओवर में करने आए. जोबर्ग के बल्लेबाज राइली रूसो ने 3 बॉल में 2 चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
Pace, power and accuracy. Just listen to that roar 🔊#BetwaySA20#JSKvDSG#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/xquc3hwlrr
— Betway SA20 (@SA20_League) January 1, 2026
34 साल की उम्र में डेब्यू कर रोहित-विराट को किया आउट
रिचर्ड ग्लीसन अगर सुपर-ओवर में ज्यादा रन खर्च करते तो उनकी टीम के जीतना आसान नहीं होता. उन्होंने सुपर-ओवर में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आपको बता दें कि रिचर्ड ग्लीसन ने 34 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने अपनी पहली आठ गेंदों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट कर सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन इसके बाद उनका करियर परवान नहीं चढ़ा. उन्होंने अब तक सिर्फ 6 टी20 मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : साल 2026 का पहला रिटायरमेंट, 2011 में डेब्यू करने वाले स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us