Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी उस टूर्नामेंट में खेलेंगे, जिसमें रोहित-विराट भी ले रहे हैं हिस्सा? नोट कर लीजिए शेड्यूल

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब अगली बार जिस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं, उस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब अगली बार जिस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं, उस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है. इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 171 रनों की धाकड़ पारी देखने को मिली. अब सवाल है कि वैभव अगली बार कब एक्शन में नजर आएंगे और वह किस टूर्नामेंट में खेलेंगे? तो आइए इस आर्टिकल में आपको इन सभी चीजों के बारे में बताते हैं कि वैभव अगली बार किस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. मगर, आपको ये भी बता दें कि वैभव जिस टूर्नामेंट में खेलेंगे, उसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आने वाले हैं.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी कब एक्शन में दिखेंगे?

14 साल के वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. सूर्यवंशी एक कमाल के बल्लेबाज हैं और उनकी छक्के-चौकों की बारिश के साथ आने वाली तूफानी पारियां सभी को प्रभावित करती हैं. अब वैभव 24 दिसंबर से शुरू होने वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखने वाले हैं.

कैसा है टीम का शेड्यूल?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे. टूर्नामेंट में बिहार की टीम अपना पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को खेलेगी. बिहार का दूसरा मैच मणिपुर से 26 दिसंबर को होगा. वहीं 29 दिसंबर को बिहार की टीम मेघालय के खिलाफ खेलेगी. बिहार का चौथा मैच टूर्नामेंट में नागालैंड से 31 दिसंबर को होगा. वहीं उसके बाद 3 जनवरी को बिहार की टीम मिजोरम से भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें: न बुमराह न अर्शदीप.... 2025 में इस गेंदबाज ने झटके हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

रोहित-विराट भी एक्शन में दिखेंगे

24 दिसंबर से शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी 2025 में वैभव सूर्यवंशी ही नहीं बल्कि कई बड़े-बड़े सितारे भी खेलते नजर आने वाले हैं. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे कई नाम शामिल हैं. जहां, रोहित मुंबई का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे, वहीं विराट और पंत दिल्ली की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:न बुमराह न अर्शदीप.... 2025 में इस गेंदबाज ने झटके हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

vaibhav suryavanshi
Advertisment