अब कितनी तारीख को मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? अंडर-19 वर्ल्ड कप का होगा वो मैच

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब कब और किस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे? आइए आपको उनके अपकमिंग शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब कब और किस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे? आइए आपको उनके अपकमिंग शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi when will play next match in under-19 world cup 2026 against usa

Vaibhav Suryavanshi when will play next match in under-19 world cup 2026 against usa Photograph: (X/BCCI)

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट टीम के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. वैभव एक कमाल के बल्लेबाज हैं और हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई यूथ ओडीआई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब सवाल उठता है कि वह अगली बार वैभव कब और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे? आइए इस आर्टिकल में आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi कितनी तारीख को मैदान पर उतरेंगे?

15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना यूएसए से होगा, जहां दोनों टीमें बेस्ट प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेंगी. ताकि वह टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत कर सकें. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वैभव 15 जनवरी को एक्शन में लौटेंगे और यूएसए के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है भारत

15 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम 6वीं ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 5 टाइटल जीते हैं. टीम ने 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में उन्मुक्त चंद की, 2018 में पृथ्वी शॉ और 2022 में यश ढुल की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई. इतना ही नहीं भारतीय टीम 4 बार रनरअप रही है.

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड बनाकर ही लौटते हैं. ऐसे में अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भी सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी. भारतीय खेमे को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी लगा चुके हैं 8 शतक

आईपीएल में शतक

इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे शतक और टेस्ट शतक में शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट शतक में शतक

इंडिया ए के लिए राइजिंग एशिया कप में शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक

अंडर 19 एशिया कप में शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में शतक

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले फॉर्म में आया भारत का खतरनाक खिलाड़ी, शतक और अर्धशतक ठोक कूटे इतने रन

vaibhav suryavanshi
Advertisment