/newsnation/media/media_files/2026/01/09/team-india-2026-01-09-12-47-50.jpg)
Hardik Pandya Photograph: (X)
T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. भारतीय टीम का पहला मैच 7 फरवरी को यूएसए के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. उससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर चाहेंगी कि उनकी टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहें और वर्ल्ड कप के मैचों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें.
अब सूर्या और गंभीर की एक चिंता पूरी तरह से दूर हो गई है. टीम इंडिया का एक खतरनाक ऑलराउंडर पूरी तरह से फॉर्म में है, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस खिलाड़ी ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है और वनडे फॉर्मेट में भी टी20 की तरह बल्लेबाजी कर बॉलर्स की जमकर पिटाई की है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयार खतरनाक ऑलराउंडर
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. हार्दिक ने इस सीजन सिर्फ 2 मैच खेले और उनमें तूफानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
हार्दिक पांड्या ने बल्ले के साथ मचाई तबाही
हार्दिक ने 2 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 208 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 40 रन चौकों के जरिए और 120 रन छक्कों के जरिए बनाए हैं. हार्दिक के 160 रन कुल बाउंड्री शॉट्स के जरिए आए हैं.
Hardik Pandya’s 75 (31) in the VHT. pic.twitter.com/EeKoJU2fyV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026
दो मैचों में हार्दिक पांड्या ने मचाई तबाही
हार्दिक ने बड़ौदा की और से विदर्भ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 39वें ओवर में हार्दिक ने शुरुआती 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाया और ओवर में 34 रन बटोरे. इस मैच में उन्होंने 92 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली.
🚨 HARDIK PANDYA SMASHED 75 RUNS FROM JUST 31 BALLS IN VIJAY HAZARE 🚨
— Rohit Dravid (@Rohitashv07) January 8, 2026
- 133(92) in first match.
- 75(31) in second match.
20 Sixes & 11 Fours In 2 Matches In This Season By Hardik. 🥶
pic.twitter.com/yXBjnsE2GV
स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 31 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान हार्दिक ने 9 छक्के और 2 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें : इधर पति को मिला MOTS अवॉर्ड, उधर WIFE एलिसा हीली ने दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us