T20 World Cup 2026 से पहले फॉर्म में आया भारत का खतरनाक खिलाड़ी, शतक और अर्धशतक ठोक कूटे इतने रन

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया का एक खतरनाक ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फॉर्म में आ गया है और उसने बल्ले के साथ धमाल मचा दिया है.

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया का एक खतरनाक ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फॉर्म में आ गया है और उसने बल्ले के साथ धमाल मचा दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Team India

Hardik Pandya Photograph: (X)

T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. भारतीय टीम का पहला मैच 7 फरवरी को यूएसए के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. उससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर चाहेंगी कि उनकी टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहें और वर्ल्ड कप के मैचों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें. 

Advertisment

अब सूर्या और गंभीर की एक चिंता पूरी तरह से दूर हो गई है. टीम इंडिया का एक खतरनाक ऑलराउंडर पूरी तरह से फॉर्म में है, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस खिलाड़ी ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है और वनडे फॉर्मेट में भी टी20 की तरह बल्लेबाजी कर बॉलर्स की जमकर पिटाई की है. 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयार खतरनाक ऑलराउंडर

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. हार्दिक ने इस सीजन सिर्फ 2 मैच खेले और उनमें तूफानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

हार्दिक पांड्या ने बल्ले के साथ मचाई तबाही 

हार्दिक ने 2 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 208 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 40 रन चौकों के जरिए और 120 रन छक्कों के जरिए बनाए हैं. हार्दिक के 160 रन कुल बाउंड्री शॉट्स के जरिए आए हैं. 

दो मैचों में हार्दिक पांड्या ने मचाई तबाही 

हार्दिक ने बड़ौदा की और से विदर्भ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 39वें ओवर में हार्दिक ने शुरुआती 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाया और ओवर में 34 रन बटोरे. इस मैच में उन्होंने 92 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली. 

स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 31 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान हार्दिक ने 9 छक्के और 2 चौके लगाए.

ये भी पढ़ें : इधर पति को मिला MOTS अवॉर्ड, उधर WIFE एलिसा हीली ने दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल

Team India hardik pandya T20 world Cup 2026
Advertisment