वैभव सूर्यवंशी अब कितनी तारीख को मैदान पर उतरेंगे? अंडर-19 वर्ल्ड कप का होगा वो आखिरी लीग मैच

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया ने लगातार 2 लीग मैच जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. आइए जानते हैं टीम इंडिया अगली बार कब मैदान पर उतरेगी, जहां एक्शन में वैभव सूर्यवंशी नजर आएंगे.

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया ने लगातार 2 लीग मैच जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. आइए जानते हैं टीम इंडिया अगली बार कब मैदान पर उतरेगी, जहां एक्शन में वैभव सूर्यवंशी नजर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi when will play next match during under-19 world cup against new zealand

Vaibhav Suryavanshi when will play next match during under-19 world cup against new zealand Photograph: (X/ICC)

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया ने लगातार 2 लीग मैच जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. पहले मैच में भारत ने अमेरिका को हराया और दूसरे मैच में बांग्लादेश को धूल चटाई, जिसमें वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा जैसे खिलाड़ियों ने खूब महफिल लूटी. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि युवा टीम इंडिया अगली बार कब मैदान पर उतरेगी और आप उस मैच को कहां लाइव देख सकेंगे?

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा आखिरी लीग मैच?

भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2026 में सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मगर, सुपर-8 से पहले अभी भी टीम इंडिया को एक लीग मैच खेलना है, जो 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. उस मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया लीग स्टेज को जीत के साथ खत्म करके आत्मविश्वास के साथ सुपर-8 में पहुंचना चाहेगी.

सुपर-8 के लिए टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई

अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका की टीमें भी शामिल हैं. इसमें भारत ने पहले मैच में अमेरिका और फिर दूसरे मैच में बांग्लादेश को धूल चटाई और सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत ने सबसे पहले सुपर-8 में जगह बनाई है.

Vaibhav Suryavanshi पर फिर होंगी नजरें?

वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उन्हीं पर टिकी रहती हैं. वैभव एक शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप 2026 में अब तक खेले गए 2 मैचों में 74 रन ही बनाए हैं. पहले मैच में वह 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 72 रन बोर्ड पर लगाए. ऐसे में अब तीसरे और आखिरी लीग मैच में भी सभी की नजरें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कौन जीतेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

vaibhav suryavanshi
Advertisment