/newsnation/media/media_files/2026/01/14/vaibhav-suryavanshi-2026-01-14-13-25-19.jpg)
Vaibhav Suryavanshi Photograph: (X/BCCI)
Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी आज से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और यूएसए की युवा टीमों के बीच खेला जाएगा. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच में यूएसए को धूल चटाकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना चाहेगी. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें अपने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जो शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बनाकर आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच को आप कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं?
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच आज भारत यूएसए के खिलाफ खेलेगा यानि आज वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आने वाले हैं. ये मैच लोकल टाइमजोन के हिसाब से तो सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. मगर, भारतीय समयानुसार, ये मैच 1 बजे से शुरू होंगे, जिसके टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 12.30 बजे मैदान पर आएंगे.
India are full of energy and excitement ahead of the U19 World Cup ⚡️ pic.twitter.com/k7rPlmmz68
— Memes Unlimited (@Memesandfunnn) January 14, 2026
कहां देख सकेंगे U19 World Cup 2026 के मैच?
अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मुकाबले आप आराम से टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं. टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.
टीम इंडिया का शेड्यूल
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ग्रुप-ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और यूएसए की टीमें हैं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला लीग मैच यूएसए के साथ 15 जनवरी को खेलेगी. दूसरा लीग मैच बांग्लादेश के साथ 17 जनवरी को और तीसरा लीग मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी.
वैभव सूर्यवंशी से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद
जब-जब वैभव सूर्यवंशी मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी होती हैं. अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भी सभी की नजरें वैभव पर टिकी होंगी. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई यूथ ओडीआई सीरीज में वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में एक बार फिर सभी को अपने इस स्टार बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, एरन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी
ये भी पढ़ें: U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में कब, किन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया? नोट कर लीजिए डेट और टाइम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us