U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में कब, किन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को खेलने वाली है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया अपने मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी?

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को खेलने वाली है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया अपने मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
U19 World Cup 2026 team india schedule date time live streaming details

U19 World Cup 2026 team india schedule date time live streaming details

U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत गुरुवार, युवा खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में रोमांच की कमी नहीं होगी, क्योंकि 15 टीमें चमचमाती हुई ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आएंगी. इसमें टीम इंडिया की कप्तानी आयुष म्हात्रे करेंगे और वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी होंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल क्या है, मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे और टीम में कौन-कौन शामिल है.

Advertisment

पहले मैच में भारत का सामना किससे होगा?

15 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच गुरुवार को खेलेगी. ओपनिंग मैच में भारत का सामना यूएसए की टीम से होगा.

कितने बजे शुरू होंगे मैच?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले लोकल टाइम के हिसाब से तो सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. मगर, भारतीय समयानुसार, ये मैच 1 बजे से शुरू होंगे, जिसके टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 12.30 बजे मैदान पर आएंगे.

टीम इंडिया का शेड्यूल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ग्रुप-ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और यूएसए की टीमें हैं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला लीग मैच यूएसए के साथ 15 जनवरी को खेलेगी. दूसरा लीग मैच बांग्लादेश के साथ 17 जनवरी को और तीसरा लीग मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी.

कहां देख सकेंगे U19 World Cup 2026 के मैच?

अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मुकाबले आप आराम से टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं. टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, एरन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी

ये भी पढ़ें:IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे मैच? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन

U19 World Cup
Advertisment