/newsnation/media/media_files/2026/01/14/ind-vs-nz-live-streaming-when-where-how-to-watch-india-vs-new-zealand-second-odi-2026-01-14-07-54-59.jpg)
IND vs NZ live streaming when where how to watch india vs new zealand second odi
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जनवरी यानि आज खेला जाएगा. ये मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम होगी, जो हर हाल में मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. जबकि, दूसरी तरफ होगी न्यूजीलैंड की टीम, जो जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर पहुंचाना चाहेगी. जीत किसी भी टीम की हो, क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलने की उम्मीद है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कितने बजे से और कहां देख सकते हैं?
कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे?
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा. ये मुकाबला भी पहले की ही तरह दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान के लिए 1 बजे मैदान पर उतरेंगे.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
IND vs NZ के बीच के दूसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क के माध्यम से स्टार के ही अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा. नतीजन, आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
मुफ्त में कहां देख सकते हैं मैच?
यदि आप भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच को मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके फोन में हॉटस्टार ऐप होना जरूरी है. लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप आएगी. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि आप इस मैच को अपने मोबाइल पर बिलकुल मुफ्त में देख सकेंगे.
1-0 से आगे है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया था. उस मैच को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीता था. इसी के साथ भारत ने सीरीज मेें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. ऐसे में यदि शुभमन गिल एंड कंपनी राजकोट में जीत दर्ज करती है, तो 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में वह 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट में कैसा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा ODI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us