/newsnation/media/media_files/2026/01/17/vaibhav-suryavanshi-2026-01-17-13-19-22.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे लीग स्टेज के मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 4 रन बनाते ही तलका मचा दिया है. इस बार उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. जी हां, वैभव ने यूथ ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
Vaibhav Suryavanshi निकले विराट कोहली से आगे
भारतीय स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड न बनाएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अब वैभव ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निशाना साधा. 14 वर्षीय वैभव भारत के लिए यूथ ओडीआई में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.
विराट कोहली ने यूथ ओडीआई में 28 मुकाबले खेले थे, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 46.57 के औसत और 85.56 की स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाए थे. वहीं, अब वैभव उनसे आगे निकल गए हैं.
Vaibhav Suryavanshi के आंकड़े हैं शानदार
14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने 2024 से यूथ ओडीआई में खेलना शुरू किया है और तब से अब तक उन्होंने खेले गए 20 मुकाबलों में 163.63 की स्ट्राइक रेट और 52.10 के औसत से 990* रन बना लिए हैं. इस दौरान वैभव ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वह भारत के लिए यूथ ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच चुके हैं और वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वह इस मामले में टॉप पर भी पहुंच सकते हैं.
नंबर-1 पर किसका है राज?
जानकारी के लिए बता दें, भारत के लिए सबसे अधिक यूथ ओडीआई रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम पर दर्ज है. विजय ने 2012 से 2014 के दौरान 36 मैचों की 36 पारियों में 42.54 के औसत और 73.12 की स्ट्राइक रेट से 1404 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us