IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने गंवाया सातवां विकेट, अंबरीश लौटे पवेलियन : स्कोर 194/7

IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: आज अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की पल-पल की अपटेड के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.

IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: आज अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की पल-पल की अपटेड के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.

author-image
Ashik Kumar
एडिट
New Update
IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES

IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES Photograph: (X)

IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. ये भारतीय टीम का टूर्नामेंट में दूसरा मैच है, पहले मैच में भारत ने यूएसए की टीम को हराया था. भारत की कप्तानी इस मैच में आयुष म्हात्रे कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी जवाद अबरार के हाथों में है. इस मैच की लाइव अपडेट्स हम आपके लिए लेकर आ गए हैं. मुकाबले की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप न्यूज नेशन के इस लाइव पेज के साथ लगातार जुड़े रहिए.

Advertisment
  • Jan 17, 2026 17:28 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने 200 रन किए पूरे

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 43वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. बारिश से बाधित ये मैच अब 49 ओवर का हो चुका है. इस समय टीम इंडिया के लिए अभिज्ञान कुंडू 67 और खिलन पटेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Jan 17, 2026 17:18 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत को लगा सातवां झटका

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: शेख पेवेज जीबोन की गेंद पर आरएस अंबरीश फरीद हसन के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 12 बॉल में 5 रन बनाए. टीम का स्कोर 40 ओवर के बाद 194/7 है.



  • Jan 17, 2026 16:52 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: बारिश रुकने के बाद मैदान से हटे कवर्स

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: इस समय बारिश रुक गई है और ग्राउंडस्टाफ मैदान को खेल के लायक बनाने की कोशिश में लग गए हैं. हालांकि अभी मैदान पर काले बादल छाए हुए हैं. मैच के दोबारा शुरू होने की अभी कोई अपडेट नहीं हैं. 



  • Jan 17, 2026 16:11 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: बारिश की वजह से रूका मैच

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मैच 39 ओवर के बाद बारिश के चलते रोक दिया गया है. इस मैच में भारत ने 39 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. इस समय अभिज्ञान कुंडू 63 और आरएस अंबरिश 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 



  • Jan 17, 2026 15:53 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने खोया छठवां विकेट

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: अजीजुल हकीम तमीम की गेंद पर कनिष्क चौहान आउट का कैच मोहम्मद अब्दुल्ला ने लिया. वो 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब 36 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 173/6 हो गया है. 



  • Jan 17, 2026 15:21 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने गंवाया अपना पांचवां विकेट

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: इकबाल हुसैन इमोन की गेंद पर हरवंश पंगालिया आउट हो गए. रिफत बेग ने उनका कैच किया. हरवंश पंगालिया ने 7 बॉल पर 2 रन बनाए. इस समय भारत 28.2 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बना चुके हैं. 



  • Jan 17, 2026 15:11 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी 72 रनों पर हुए आउट

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत को चौथा झटका 27वें ओवर की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा है. वैभव 66 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए. इकबाल हुसैन इमोन की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी आउट का कैच अल फहाद ने लिया. 



  • Jan 17, 2026 15:08 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/3

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: आईसीसी मेंस अंडर-19 के 7वें मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 26 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. इस समय वैभव सूर्यवंशी 72 और अभिज्ञान कुंडू 22 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 



  • Jan 17, 2026 14:42 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/3

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने 20 ओवर के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी 62 और अभिज्ञान 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 



  • Jan 17, 2026 14:17 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 71/3

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने 15 ओवर की सामाप्ति के बाद 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी 51 और अभिज्ञान कुंडू 2 रन पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश के लिए अल फहद अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं. 



  • Jan 17, 2026 14:12 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी ने लगाई हाफ सेंचुरी

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने हाफ सेंचरी लगा दी है. उन्होंने 30 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 14वें ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है.



  • Jan 17, 2026 13:58 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत को लगा तीसरा झटका

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: अजीजुल हकीम तमीम की बॉल पर विहान मल्होत्रा ​​ने जवाद अबरार को कैच थमा दिया और इसके साथ ही उनकी पारी 7 रनों के निजी स्कोर पर खत्म हो गई. इस समय टीम का स्कोर 10 ओवर में 53/3 है.   



  • Jan 17, 2026 13:54 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES:  वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए यूथ वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस समय वो 32 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं.



  • Jan 17, 2026 13:33 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वैभव ने यूथ ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

    विराट कोहली ने यूथ ओडीआई में 28 मुकाबले खेले थे, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 46.57 के औसत और 85.56 की स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाए थे.

    अब तक वैभव ने 20 मुकाबलों में 163.63 की स्ट्राइक रेट और 52.10 के औसत से 990* रन बना लिए हैं. इस दौरान वैभव ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. 



  • Jan 17, 2026 13:24 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत ने गंवाया दूसरा विकेट, वेंदात लौटे पवेलियन

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: अल फहाद की गेंद पर वेदांत त्रिवेदी का रिफत बेग ने कैच लिया. वेदांत पहली ही गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गए. 



  • Jan 17, 2026 13:22 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत को पहला पहला झटका, म्हात्रे लौटे पवेलियन

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: अल फहद की गेंद पर आयुष म्हात्रे ने कलाम सिद्दीकी अलीन को कैच थमा दिया. इसके साथ ही आयुष म्हात्रे 6 रन बनाकर आउट हो गए.



  • Jan 17, 2026 13:11 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारतीय टीम की बल्लेबाजी हुई शुरू

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं, जबकि बांग्लादेश के लिए अल फहाद ने बॉलिंग की शुरुआत की है.



  • Jan 17, 2026 13:08 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग-11

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत - आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन.

    बांग्लादेश - मोहम्मद रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान हुसैन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपरप), मोहम्मद समीउन बसीर रतुल, शेख पैवेज जिबोन, अल फहाद, साद इस्लाम रजीन, इकबाल हुसैन इमो.



  • Jan 17, 2026 13:04 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: बांग्लादेेश ने टॉस जीतकर लिया फील्डिंग का फैसला, भारत की पहले बैटिंग

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: बांग्लादेश ने टॉस जीकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आने वाली है. 

    टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान

    बांग्लादेश के कप्तान जवाद अबरार ने कहा, 'हम पहले फील्डिंग करेंगे. विकेट नम लग रहा है और हम पहले 10-15 ओवर में इसका फयदा उठाना चाहेंगे. हमने अच्छी तैयारी की है, हमने एशिया कप में भी अच्छा किया था. आज हमारे दो ऑलराउंडर खेल रहे हैं'.

    भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा, 'हम भी पहले बॉलिंग करते, विकेट गीला लग रहा है, लेकिन ठीक है. बैटिंग थोड़ी चिंता की बात थी, यह छोटा टारगेट था और हमें एक या दो विकेट खोकर इसे चेज़ कर लेना चाहिए था, लेकिन ठीक है. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है'.



  • Jan 17, 2026 12:49 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: बुलावायो में बारिश लगातार जारी

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: इस समय बुलावायो में बारिश हो रही है और टॉस में लगातार देरी हो रही है. आज के लिए मौसम का अनुमान बहुत अच्छा नहीं था लेकिन उम्मीद है कि यह बारिश समय पर रुक जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं है. 



  • Jan 17, 2026 12:34 IST

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: बारिश की वजह से टॉस में देरी

    IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच होने वाले इस मैच के टॉस में बारिश की वजह से देरी हो रही है. इस समय मैदान पर लगातार जारी बारिश के चलते मैच शुरू होने में अभी और समय लगेगा.



vaibhav suryavanshi IND U19 VS BAN U19 IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES
Advertisment