/newsnation/media/media_files/2025/12/06/vaibhav-suryavanshi-scored-11-runs-against-hyderabad-in-syed-mushtaq-ali-2025-2025-12-06-13-33-27.jpg)
Vaibhav Suryavanshi scored 11 runs against hyderabad in syed mushtaq ali 2025
Vaibhav Suryavanshi : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 6 दिसंबर को एक बार फिर कई मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें बिहार और हैदराबाद के बीच भी एक अहम मैच हो रहा है. इस मुकाबले में सभी को बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी. मगर, वैभव का बल्ला इस मैच में नहीं चल सका और वह छोटी सी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. जबकि इस टूर्नामेंट में वैभव के बल्ले से शतक भी आ चुका है. मगर, अब उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है.
11 रन बनाकर आउट हुए Vaibhav Suryavanshi
SMAT 2025 में हैदराबाद के साथ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के कप्तान साकिबुल गानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल अपनी टीम को मजूबत शुरुआत नहीं दिला सके. जहां, वैभव 11 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए, वहीं साकिबुल 20 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए.
VAIBHAV SURYAVANSHI - MOST SEARCHED PERSON ON GOOGLE IN INDIA IN 2025 🚨
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) December 5, 2025
Video from the moment we met him in Patna. pic.twitter.com/xMcN6uKXX0
कैसा रहा Vaibhav Suryavanshi का प्रदर्शन?
वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और जमकर रन बनाए हैं. वैभव ने इस टूर्नामेंट में अब तक वैभव ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14, 13, 5, 108*, 46 और 11 रन की पारी खेली है. इस तरह SMAT में वैभव अपनी बिहार की टीम के लिए अहम पारियां खेलते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए आजमाया टोटका, तीसरे ODI में किया ये काम, देखें वीडियो
बिहार हो चुका है दूसरे राउंड से बाहर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम की हालत अंक तालिका में बेहद खराब है. टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सारे ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, यानि टीम SMAT 205 में अब तक एक मैच भी नहीं जीत सकी है. इसके चलते बिहार की टीम अगले राउंड से बाहर हो चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 6वें मैच में बिहार की टीम अपनी जीत का खाता खोल पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली तोड़ पाएंगे 100 शतकों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us