/newsnation/media/media_files/2025/12/24/vaibhav-suryavanshi-score-century-against-arunachal-pradesh-in-vijay-hazare-trophy-2025-2025-12-24-09-52-09.jpg)
Vaibhav Suryavanshi score century against arunachal pradesh in vijay hazare trophy 2025
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है. बिहार की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेल रहे वैभव ने मैच शुरू होते ही वैभव ने छक्के-चौकों की बारिश शुरू कर दी और शतक जड़ दिया. जी हां, मैच शुरू हुआ एक घंटा भी नहीं हुआ था और वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया. आपको बता दें, वैभव अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब विजय हजारे में आया ये शतक उनके अब तक के करियर का 7वां शतक है.
वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में लगाया शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तूफानी शतक जड़ दिया है. वैभव ने महज 36 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 250 से भी अधिक का रहा.
गौर करने वाली बात ये रही कि, विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले शुरू ही हुए थे बाकी टीमों के स्कोर डबल डिजिट पर पहुंचे थे, वहीं बिहार की ओर से खेल रहे वैभव ने तो शतक ही जड़ दिया. उन्होंने महज 40 मिनट में ये कारनामा कर दिया.
🚨 VAIBHAV SURYAVANSHI CREATED HISTORY IN VHT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
- 14 year old Suryavanshi smashed Hundred from just 36 balls against Arunachal Pradesh in Vijay Hazare Trophy 🤯
2nd fastest Hundred by an Indian in List A history. pic.twitter.com/LAr2gWuyoH
बड़े स्कोर की तरफ बिहार की टीम
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से हो रहा है. इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी की बदौलत बिहार की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. (खबर लिखे जाने तक) वैभव 148 के स्कोर पर नाबाद हैं और बिहार का स्कोर 200 के करीब पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें:"अभी तो मुझे...", रोहित शर्मा कब तक खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट? खुद राज से हटाया पर्दा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us