/newsnation/media/media_files/2026/01/10/vaibhav-suryavanshi-2026-01-10-14-54-10.jpg)
vaibhav suryavanshi Photograph: (X/BCCI)
Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है. इससे पहले सभी टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं. भारतीय टीम भी स्कॉटलैंड के साथ वॉर्म-अप मैच खेल रही है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है. वैभव ने मैदान पर उतरते ही छक्के-चौकों की बारिश की और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए आगे बढ़े. हालांकि, वैभव भले ही शतक पूरा करने से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी ने मेगा इवेंट से पहले विपक्षी टीमों को संदेश दे दिया है कि वह कितने खतरनाक फॉर्म में हैं.
Vaibhav Suryavanshi ने मचाया तहलका
14 साल के वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं, सभी की नजरें उन्हीं पर टिकी रहती हैं. अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले वैभव ने एक बार फिर मैदान पर तहलका मचा दिया है. भारतीय टीम स्कॉटलैंड के साथ वॉर्म-अप मैच खेल रही है, जिसमें वैभव ने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए 96 रनों की पारी खेली है.
🚨 VAIBHAV SURYAVANSHI SPECIAL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2026
- Vaibhav Suryavanshi smashed 96 runs from just 50 balls including 9 fours & 7 sixes in the U-19 World Cup Warm-up match. 🥶🔥 pic.twitter.com/LXPNmQAFyb
जी हां, ओपनिंग करने आए वैभव ने 50 गेंदों में 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 96 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192 का रहा. हालांकि, वैभव महज 4 रनों से अपने शतक को पूरा करने से चूक गए, जो उनका 14 साल की उम्र में 9 शतक पूरा कर लेते.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव से रहेंगी उम्मीदें
15 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप 2026 की शुरुआत हो रही है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच यूएसए के साथ खेला जाएगा. भारतीय खेमे को इस टूर्नामेंट में अपने सलामी बल्लेबाज वैभव से काफी उम्मीदें रहेंगी. आपको बता दें, साल 2026 में वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए यूथ वनडे में शतक लगाया है और वह 14 साल की उम्र में 8 शतक लगा चुके हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐसी है भारत की टीम
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) December 27, 2025
India's U19 squad for South Africa tour and ICC Men’s U19 World Cup announced.
Details▶️https://t.co/z21VRlpvjg#U19WorldCuppic.twitter.com/bL8pkT5Ca2
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: रोहित और विराट बड़ौदा में रचेंगे इतिहास, पहले वनडे में टूटेगा सचिन का महारिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us