/newsnation/media/media_files/2026/01/10/rohit-sharma-and-virat-kohli-2026-01-10-12-22-15.jpg)
Rohit Sharma and Virat Kohli Photograph: (ANI)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार यानी 11 जनवरी को खेला जाने वाला है. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इन दोनों ने पहले वनडे के लिए अपनी कमर कस ली है. बड़ौदा में दोनों जमकर अभ्यास कर रहे हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित और विराट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.
रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा के पास इस मैच में 650 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने का मौका होगा. उनके नाम अब तक 648 अंतरराष्ट्रीय छक्के दर्ज हैं, ऐसे करने वो सिर्फ 2 छक्के दूर हैं. इस मैच में 2 छक्के लगाते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. वो अभी भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. बड़ौदा में होने वाले मैच में रोहित के पास इस कीर्तिमान को अपने नाम करने का मौका होगा.
𝗥𝗼𝗞𝗼 𝗥𝗲𝗹𝗼𝗮𝗱𝗲𝗱 🔁
— BCCI (@BCCI) January 10, 2026
Virat Kohli 🤝 Rohit Sharma ready for the #INDvNZ ODIs 💪#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli | @ImRo45pic.twitter.com/8xWIo7CtBm
विराट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इस बार वो फिर से सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विराट के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बनने का मौका होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना होगा. कोहली सचिन से 93 रन पीछे हैं.
सचिन तेंदुलकर इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने हुए हैं. अगर वो इस मैच में 94 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 मैचों की 33 पारियों में 6 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55.23 का रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी उच्चतम पारी 154 रनों की रही है. तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 42 मैचों की 41 पारियों में 5 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ 1750 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन का औसत 46.50 का रहा था और उनका बेस्ट स्कोर 186 रहा है.
New year, fresh start 💪
— BCCI (@BCCI) January 9, 2026
📸 Glimpses from #TeamIndia's first training session in Vadodara ahead of the #INDvNZ ODIs 👌@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/itTwA5fKDF
नंबर 1 पर रिकी पोंटिंग का है कब्जा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने 51 मैचों की 50 पारियों में 6 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 1971 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 141* रहा है.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच? जानिए FREE में कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us