/newsnation/media/media_files/2025/12/13/vaibhav-suryavanshi-play-today-in-under-19-asia-cup-2025-when-where-and-how-to-watch-india-vs-pakistan-match-2025-12-13-16-01-18.jpg)
Vaibhav Suryavanshi play today in under 19 asia cup 2025 when-where-and-how-to-watch india vs Pakistan match
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर आज एक्शन में नजर आने वाले हैं. अंडर-19 एशिया कप 2025 में रविवार को टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस हाईवोल्टेज मैच में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जो पिछले मैच में यूएई के खिलाफ 171 रनों की धाकड़ पारी खेलकर आ रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में बताते हैं... आप इस मैच को कितने बजे और कहां लाइव देख सकेंगे.
कितनी तारीख को एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी?
14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस वक्त अंडर-19 एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में 171 रन बना दिए हैं. अब ये खिलाड़ी अगली बार 14 दिसंबर को एक्शन में दिखेगा.
It can't get bigger than this 😍⚔️
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 11, 2025
Don't miss 🇮🇳 🆚 🇵🇰 on Dec 14, 10:30 AM onwards, LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork#DPWorldMensU19AsiaCup2025#SonyLIVpic.twitter.com/ADcDaaPDkV
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जहां वैभव सूर्यवंशी एक्शन में दिखेंगे. ये मैच भी पहले मैच की ही तरह सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत और UAE के बीच U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
171 रन बनाकर आ रहे हैं वैभव सूर्यवंशी
अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के साथ खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें 171 रनों की धाकड़ पारी खेली, जो उनका लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा. अब टूर्नामेंट के दूसरे मैच में एक बार फिर वैभव के बल्ले से भारतीय खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: Under-19 ASIA CUP: रविवार को एशिया कप में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us