Under-19 ASIA CUP: रविवार को एशिया कप में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मैच

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 14 दिसंबर, रविवार को होगा.

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 14 दिसंबर, रविवार को होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Under-19 ASIA CUP 2025 india vs pakistan live streaming deatails 14 december time and where to watch

Under-19 ASIA CUP 2025 india vs pakistan live streaming deatails 14 december time and where to watch

Under-19 Asia Cup 2025: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया का सामना अगले मैच में पाकिस्तान से होने वाला है. 14 दिसंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा, जिसमें वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. जहां, अपने पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, वहीं पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब रविवार को एक कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता है.

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का दूसरा मैच टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 10 बजे मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत और UAE के बीच U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल

पाकिस्तान U19 टीम: उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन

ये भी पढ़ें: Fixing In Cricket: फिक्सिंग का बड़ा मामला आया सामने, भारत के 4 क्रिकेटर्स को तुरंत किया गया सस्पेंड

under 19 asia cup
Advertisment