Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार प्रदर्शन, एशिया कप में भी जड़ा तूफानी शतक

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ तूफानी शतक जड़ दिया है.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ तूफानी शतक जड़ दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोक दिया है. वैभव ने यूएई के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और महज 56 गेंदों पर ही शतक लगा दिया. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे युवाओं के एशिया कप में टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करके अपना शतक पूरा कर लिया है.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक

14 साल के वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. वह इस वक्त एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने एक बार फिर तूफानी प्रदर्शन किया और शतक जड़ दिया है. वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में वैभव ने टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 5 चौके निकले, स्ट्राइक सेट 185 का रहा.

मजबूत स्थिति में आई टीम इंडिया 

यूएई और भारत के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर यूएई के कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया.

जहां, कप्तान आयुष म्हात्रे 11 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन फिर वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने अपनी टीम के लिए मजबूत पार्टनरशिप बनाई और इसी के साथ टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ रहे हैं. (खबर लिखे जाने तक) भारत का स्कोर 170 तक पहुंच चुका है. वैभव और जॉर्ज मैदान पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: उम्र, करियर, नेट वर्थ, युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बारे में जानें सबकुछ

vaibhav suryavanshi
Advertisment