IND vs SA 3rd T20I: कितनी तारीख को खेला जाएगा तीसरा टी-20 मैच? सबसे खूबसूरत स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. आइए जानते हैं ये मैच कितनी तारीख को खेला जाएगा.

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. आइए जानते हैं ये मैच कितनी तारीख को खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 3rd t20i date time when india vs south africa will play third match

IND vs SA 3rd t20i date time when india vs south africa will play third match

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की. अब सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेला जाने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच में जीत के साथ दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी, क्योंकि फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है. तो आइए आपको बताते हैं कि तीसरा टी-20 मैच कितनी तारीख को और कितने बजे से शुरू होगा.

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा तीसरा टी-20?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच भी तय समय पर यानि भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकते हैं लाइव मैच? 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स का रुख करना होगा. मोबाईल पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच का मजा लेने के लिए आप जियो हॉटस्टार एप को डाउनलोड कर सकते हैं. यह आईफोन और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर. 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK T20 World Cup Tickets: 438 रुपये में बिकी भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट, जानिए कहां और कैसे होगी बुक

IND vs SA
Advertisment