Vaibhav Suryavanshi: IPL से SMAT तक, इन 3 टी-20 टूर्नामेंट्स में शतक लगा चुके हैं वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हर तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शतक लगा दिया है, जो उनका तीसरा टी-20 हंड्रेड है.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हर तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शतक लगा दिया है, जो उनका तीसरा टी-20 हंड्रेड है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi made 3 centuries in 3 different t20 formats

Vaibhav Suryavanshi made 3 centuries in 3 different t20 formats

 भारत के युवा स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए शतक जड़ दिया, जो उनका टी-20 फॉर्मेट का तीसरा शतक रहा. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में और सिर्फ 17 टी20 मैचों में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि वैभव ने किन-किन टूर्नामेंट्स में और किन-किन टीमों के खिलाफ शतक लगाए हैं.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जब से क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा है, तब से वह एक के बाद एक तूफानी पारी खेलते नजर आते हैं. अब महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली में शतक लगाते ही वैभव ने इतिहास रच दिया है. सूर्यवंशी 14 साल और सिर्फ 17 टी20 मैचों की उम्र में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां, इससे पहले क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में ऐसा नहीं किया.

वैभव ने किन टीमों के खिलाफ लगाए हैं टी-20 शतक?

Vaibhav Suryavanshi तूफानी बल्लेबाज हैं और वह 3 टी-20 शतक लगा चुके हैं. 14 साल के इस खिलाड़ी पर सभी की नजरें तब पड़ीं, जब उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए तूफानी शुरुआत की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा था.

वहीं, हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी वैभव ने यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 144 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अब तीसरा टी-20 शतक उनके बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आया है.

अगली बार एक्शन में कब दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार की टीम अपना अगली लीग मैच गोवा के साथ खेलेगी. वो मैच 4 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी एक्शन में दिखने वाले हैं. अंक तालिका की बात करें, तो बिहार की टीम एलीट ग्रुप-बी में नंबर-8 पर हैं. टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में ही हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

vaibhav suryavanshi
Advertisment