/newsnation/media/media_files/2025/12/03/vaibhav-suryavanshi-2025-12-03-20-45-13.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: भारत के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं फैंस की नजरें उनपर रहती है. वैभव इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अपने पिछले मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर इतिहास रचा था. अब गोवा के खिलाफ मैच में जब वैभव सूर्यवंशी उतरेंगे तो उनकी टीम और फैंस को उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
गोवा के खिलाफ उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी
बिहार की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी में अपना अगला मैच गोवा टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला गुरुवार, 4 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भी एक बार फिर से सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली है. इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में वैभव कुछ खास नहीं कर पाए थे. वो अब तक 4 पारियों में कुल 140 रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने 46.66 की औसत और 172.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. 140 रनों की पारी में एक शतक शामिल है. वहीं इस दौरान वैभव सूर्यवंशी 10 छक्के और 9 चौके लगा चुके हैं. अब गोवा के खिलाफ मैच में भी वैभव धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ रचा था इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों पर 108 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. दरअसल वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में सिर्फ 17 टी20 मैचों में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले युवा खिलाड़ी बने थे. वर्ल्ड क्रिकेट में वैभव से पहले किसी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था. वैभव आईपीएल 2025 के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं.
🚨 14-YEAR-OLD VAIBHAV SURYAVANSHI BLASTS 108 OFF 61 IN SMAT 🤯
— Abhisek Gupta (@ABHISTRONG) December 2, 2025
Already his 3rd T20 hundred in just 16 matches — sheer madness from the young prodigy.
This kid is rewriting age-group expectations and senior-level standards at the same time.
A future Indian superstar loading🔥 pic.twitter.com/hFdXgtQBUm
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I Squad: रिंकू सिंह की क्या हो गई टीम इंडिया से छुट्टी? लंबे वक्त बाद टी20 स्क्वाड से हुए बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us