/newsnation/media/media_files/2026/01/08/vaibhav-suryavanshi-impressed-ravichandran-ashwin-former-cricketer-ask-what-all-this-brother-2026-01-08-06-55-10.jpg)
vaibhav suryavanshi impressed ravichandran ashwin former cricketer ask what all this brother Photograph: (X/BCCI)
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा रखे हैं. मंच चाहें कोई भी हो, वैभव के प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ता. साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की यूथ ODI सीरीज में भी वैभव का बल्ला चला और तीसरे मैच में उन्होंने एक बार फिर सेंचुरी बनाई. उनके इस कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस पर रविचंद्रन अश्विन की प्रतिक्रिया सामने आई है. वह 14 वर्षीय इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से हैरान हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी लिखा है- ये सब क्या है भाई...
Vaibhav Suryavanshi के लिए अश्विन ने किया पोस्ट
वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की यूथ ODI सीरीज में 127 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके बाद अश्विन पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. अश्विन ने पहले तो वैभव के पिछले 30 दिनों के प्रदर्शन के बारे में बताया और फिर आगे तारीफ की. उन्होंने लिखा- यह सब क्या है भाई? क्या यह सैंपल काफी है या तुम और आगे बढ़ोगे? यह बच्चा 14 साल की उम्र में जो कर रहा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
U19 वर्ल्ड कप आने वाला है, जहां उससे शोस्टॉपर बनने की उम्मीद है और उसके तुरंत बाद IPL में ओपनर के तौर पर अपने पहले पूरे सीजन के लिए संजू की जगह लेनी है, #VaibhavWatch के अगले चार महीने रोमांचक होने वाले हैं, जो हमें उसके टैम्परामेंट, रनों के लिए भूख और कैरेक्टर के बारे में सब कुछ बताएंगे.
171(95), 50(26), 190(84), 68(24), 108*(61), 46(25) & 127(74) today.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 7, 2026
These are just some of Vaibhav Suryavanshi’s scores in the last 30 days across domestic & U19 cricket.
Enna thambi, indha adi podhuma, illa innum konjam venuma?
Translation ( what’s all this brother? Is this… pic.twitter.com/Udvb8HWiTn
पिछले 30 दिनों में वैभव ने लगाए हैं 4 शतक
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 से शुरुआत की और तब से लेकर अब तक उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं. पिछले 30 दिनों पर गौर करें, तो उन्होंने इस दौरान 4 शतक लगाए हैं और 760 रन बनाए हैं. ये प्रदर्शन उनकी कंसिस्टेंसी को दर्शाता है, जो ये बताती है कि ये खिलाड़ी आगे चलकर टीम इंडिया का नाम रौशन करने की काबिलियत रखता है.
Vaibhav Suryavanshi ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
𝐁𝐢𝐠 𝐒𝐭𝐚𝐠𝐞. 𝐁𝐢𝐠𝐠𝐞𝐫 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 7, 2026
Vaibhav Sooryavanshi scripts a brilliant 💯 in the 3rd Youth ODI against South Africa 💪
Can’t wait to watch him light up the ICC U-19 Men’s Cricket World Cup 🏏 pic.twitter.com/fdYiRX9EE8
स्टार बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi ने तीसरे वनडे मैच में 63 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया. वह 73 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 10 छक्के निकले, स्ट्राइक रेट 171.62 का रहा. वहीं, दूसरे मुकाबले में वैभव ने 24 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 छक्के और 1 चौका लगाया था. पहले मैच में वह 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले वैभव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: बेटे ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, पिता की आंखों से बहे आंसू, देखें भावुक वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us