Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में की छक्के-चौकों की खूब बारिश, जानिए बनाए कितने रन?

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भले ही भारत सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गया हो, लेकिन वैभव सूर्यवंशी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे.

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भले ही भारत सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गया हो, लेकिन वैभव सूर्यवंशी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi highest run scorer for india in asia cup rising stars 2025 how much run he made

Vaibhav Suryavanshi highest run scorer for india in asia cup rising stars 2025 how much run he made

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के साथ बाहर हो गई. भले ही भारत इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत न दर्ज कर सका हो, लेकिन वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. आइए जानते हैं कि वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में कितने रन बनाए हैं?

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi ने कितने रन बनाए?

एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. वैभव ने 4 मैच खेले, जिसमें 59.75 के औसत औऱ 243.88 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 22 छक्के निकले. गौर करने वाली बात है कि, 14 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने चौके से अधिक छक्के लगाए हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि ये खिलाड़ी कितना आक्रामक होकर बल्लेबाजी से करता है.

ऐसा रहा वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और यूएई के बीच खेला गया. जहां, भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे वैभव ने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की गजब की पारी खेली थी. उस दौरान उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के लगाए. दूसरा लीग मैच पाकिस्तान से हुआ, जिसमें वैभव ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.

लीग स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में वैभव का बल्ला नहीं चला और वह 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. बांग्लादेश के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में वैभव को शुरुआत तो मिली, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. जहां, उन्होंने 15 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.

अगली बार मैदान पर कब उतरेंगे वैभव?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का सफर खत्म होने के बाद अब वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. बिहार ने वैभव को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का पहला मैच 26 नवंबर को चंडीगढ़ के साथ होगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान उतरेगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार टीम के उप कप्तान हैं. 

ये भी पढ़ें: Senuran Muthusamy: साउथ अफ्रीका के सेनुरन मुथुसामी ने लगाया शतक, गुवाहाटी में भारतीय गेंदबाज दिखे बेअसर

vaibhav suryavanshi
Advertisment