/newsnation/media/media_files/2025/11/23/senuran-muthusamy-made-century-against-india-in-ind-vs-sa-guwahati-test-2025-11-23-13-03-33.jpg)
Senuran Muthusamy made century against india in ind vs sa guwahati test
Senuran Muthusamy Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ दिया है. मुथुसामी ने भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और 192 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
सेनुरन मुथुसामी ने लगाया शतक
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. सेनुरन ने गुवाहाटी टेस्ट में 192 गेंदों में शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. मुथुसामी एक कमाल के ऑलराउंडर हैं. उनकी स्पिन बॉलिंग का बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं होता और उनकी बल्लेबाजी का गेंदबाजों के पास तोड़ नहीं है.
कौन हैं सेनुरन मुथुसामी?
गुवाहाटी टेस्ट में शतक लगाने वाले सेनुरन मुथुसामी का भारत से गहरा रिश्ता है. मुथुसामी का तमिलनाडु के नागपट्टिनम से कनेक्शन हैं. दरअसल, सेनुरन के पूर्वज नागपट्टिनम के रहने वाले थे. अभी भी सेनुरन मुथुसामी के परिवार के कुछ सदस्य नागपट्टिनम में रहते भी हैं.
हालांकि, वह जन्म से ही साउथ अफ्रीका में रहते हैं. सेनुरन मुथुसामी का जन्म 22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका में डरबन के नटाल में हुआ था. सेनुरन मुथुसामी ने 2 अक्टूबर 2019 को भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आपको बता दें, मुथुसामी का पहला विकेट कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली थे, जिन्हें आउट करके उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट चटकाया था.
बड़े स्कोर की ओर साउथ अफ्रीका
भारत के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को पूरी टीम मिलकर सही साबित कर रही है. जहां, पहले दिन भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते दिखे थे, दूसरे दिन भी वैसी ही कहानी दिख रही है. दूसरे दिन लंच ब्रेक तक अफ्रीकी टीम का स्कोर 428/7 का है. देखने वाली बात होगी की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज मेहमानों को कितने रनों के स्कोर पर रोक पाते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA ODI: शुभमन गिल का ODI सीरीज से बाहर होना तय, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
ये भी पढ़ें: "तू घर में नहीं खेल रहा है", ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को लगाई डांट, LIVE मैच में भड़के, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us